Create

4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस एक बार फिर WWE में देखना चाहते हैं, लेकिन वो शायद कभी वापसी नहीं करेंगे

सीएम पंक और डीन एम्ब्रोज़
सीएम पंक और डीन एम्ब्रोज़

दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन WWE में जगह बनाना बहुत मुश्किल काम है और यहां एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त करना उससे भी मुश्किल है। रेसलर्स को उम्मीद होती है कि उन्हें अच्छी और दिलचस्प स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाएगा, दुर्भाग्यवश WWE का रोस्टर इतना बड़ा है कि हर किसी को एक ही समय पर पुश देना संभव नहीं है।

इस कारण अक्सर सुपरस्टार्स को खराब बुकिंग को लेकर निराशा भी व्यक्त करते देखा गया है, वहीं कुछ कंपनी छोड़ने का निर्णय भी ले लेते हैं। इसके बाद सवाल ये खड़ा होता है कि क्या वो कभी WWE में वापसी करेंगे और क्या वापस आने के बाद उन्हें सफलता मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

इस सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते कुछ सुपरस्टार्स ने वापसी की भी है, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्हें फैंस वापसी करते देखना चाहते हैं लेकिन वो WWE में वापसी ना करने का मन बना चुके हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन्हीं कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जो शायद अब WWE में वापस ना आएं।

ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली

पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली

मौजूदा AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली
मौजूदा AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली

डीन एम्ब्रोज़ को WWE में द शील्ड के मेंबर और अपने ल्यूनेटिक किरदार के लिए पहचान मिली थी। इस सफर में वो एक बार WWE चैंपियन भी रहे, लेकिन समय बीतने के साथ उनकी निराशा बढ़ती जा रही थी। एक तरफ सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस निरंतर टॉप कार्ड स्टोरीलाइंस में काम कर रहे थे, लेकिन एम्ब्रोज़ कहीं ना कहीं मिड-कार्ड डिविजन में संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे थे।

इसी का नतीजा रहा कि बढ़ती निराशा के चलते उन्होंने 2019 में WrestleMania 35 के बाद WWE छोड़ने का निर्णय लिया। कुछ समय बाद उनका AEW डेब्यू हुआ, जहां वो वर्ल्ड चैंपियन भी बन चुके हैं। AEW में जाने के बाद जाहिर तौर पर एम्ब्रोज़ की लोकप्रियता बढ़ी है और अक्सर WWE में उन सुपरस्टार्स की वापसी भी होती देखी गई है, जिनके बड़े अधिकारियों के साथ संबंध कभी अच्छे नहीं रहे, लेकिन वो खुद कह चुके हैं कि WWE में वापसी से बेहतर वो मैक्डॉनल्ड्स में काम करना पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में चैंपियन बनने के हकदार नहीं थे

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

क्रिश्चियन केज

क्रिश्चियन केज
क्रिश्चियन केज

क्रिश्चियन को साल 2014 में लगातार चोटों से जूझते रहने के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। उसके करीब 6 साल बाद जून 2020 में WWE में चौंकाने वाली वापसी की। उसके बाद वो 2021 मेंस Royal Rumble मैच में भी नजर आए, जहां उन्हें सैथ रॉलिंस ने एलिमिनेट किया।

खबरें तूल पकड़ने लगी थीं कि क्रिश्चियन WWE में फुल-टाइम परफॉरमर के तौर पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन मार्च में उनकी AEW के साथ डील साइन करने की पुष्टि हुई। चूंकि उनसे एक साल पहले उनके दोस्त ऐज भी WWE में इन रिंग रिटर्न कर चुके थे, इसलिए फैंस भविष्य में दोनों को साथ में काम करते जरूर देखना चाहेंगे, लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए ऐसा होना शायद संभव नहीं है।

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स
कोडी रोड्स

WWE चाहती तो कोडी रोड्स को एक टॉप लेवल का सुपरस्टार बना सकती थी, लेकिन खराब बुकिंग का ही नतीजा रहा कि उनका स्टारडस्ट किरदार पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा था। लगातार मिल रही निराशा के कारण आखिरकार 2016 में उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया।

कोडी की उम्र अभी केवल 35 साल है, लेकिन AEW में फिलहाल वो ना केवल एक रेसलर बल्कि कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट भी हैं। इतने ऊंचे पद पर होना बड़े सम्मान की बात है, इसलिए शायद ऐसा मौका कभी नहीं आएगा जब कोडी को वापस WWE का रुख करना पड़े।

सीएम पंक

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक, 2014 में WWE छोड़ने के बाद कई बार कह चुके हैं कि उनका प्रो रेसलिंग में वापसी का कोई मन नहीं है। उनके WWE छोड़ने के कारण से अधिकतर प्रो रेसलिंग फैंस वाकिफ हैं, कंपनी के अधिकारियों और पंक के संबंधों को देखते हुए उनकी वापसी की उम्मीद करना भी सही नहीं है।

पिछले एक साल से ज्यादा समय से शोज़ में लाइव क्राउड मौजूद नहीं रहा है, लेकिन उससे पहले अक्सर बड़े इवेंट्स में क्राउड सीएम पंक! सीएम पंक! चैंट करता हुआ नजर आता था। जाहिर तौर पर फैंस उन्हें वापसी करते देखना चाहते हैं, लेकिन पंक निरंतर वापसी की खबरों को खारिज़ करते आए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment