WWE सुपर शोडाउन में अब काफी कम समय रह गया है और वो 27 फरवरी को सऊदी अरेबिया में होने वाला है। फैंस के लिए इस इवेंट के लिए काफी उत्साह है और WWE ने इवेंट को सफल बनाने के लिए काफी चैंपियनशिप मैचों को बुक किया है। हालांकि WWE को खासकर रोड टू रेसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए मोमेंटम को जारी रखना होगा।
इसी वजह से हम 4 चीजों के ऊपर नजर डालेंगे, जोकि WWE को इस इवेंट को सफल बनाने के लिए करनी चाहिए:
#) ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच स्क्वाश मैच नहीं होना चाहिए:
सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप को रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। हालांकि हर कोई यह बात सोच रहा है कि फैंस को इस मैच में क्या देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर के पिछले कुछ मुकाबलों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एक बेहद छोटा मैच होगा, जिसमें लैसनर आसानी से जीत हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania- 3 बड़े कारणों के चलते ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हारना चाहिए
हालांकि WWE को यह करने से बचना चाहिए, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कंपनी ने रिकोशे को काफी अच्छे से पिछले कुछ हफ्तों में बुक किया है। WWE को डेविड vs गोलिथ मैच में सब कुछ अच्छे से करना होगा। यह एक शानदार मैच होना चाहिए, जिससे आगे जाकर दोनों ही सुपरस्टार्स को नुकसान ना हो और फैंस को भी यादगार मैच में देखने को मिले।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#रूसेव को मोमेंटम वापस दिलाना
बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुई फिउड से रूसेव को काफी नुकसान हुआ है और निश्चित ही मौजूदा समय में WWE के पास पूर्व यूएस चैंपियन के लिए कोई खास प्लान नहीं है। इस समय उन्हें एक बड़ी जीत की जरूरत है और रोड टू रेसलमेनिया से पहले सुपर शोडाउन में जीत रूसेव को काफी मदद कर सकती है। इससे उन्हें चैंपियनशिप मैच भी मिल सकता है ,जिसके वो हकदार हैं।
रूसेव को मैच जीतने के लिए बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, एरिक रोवन, एंड्राडे और आर ट्रुथ का सामना तुवेक गौंटलेट मैच में करना होगा। हालांकि यह नामुमकिन नहीं है और इसी प्रकार की बड़ी जीत उनको मोमोंटम वापस दिला देगी। इसके अलावा जीत के साथ लैश्ले के साथ कहानी खत्म हो जाएगी और फिर वो आगे अच्छा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 कारण जो साबित करते हैं कि WrestleMania 36 में जॉन सीना और फीन्ड का मैच WWE के लिए बेस्ट रहेगा
#) बेली का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बने रहना
पिछले साल नटालिया और लेसी इवेंस का मुकाबला सऊदी अरेबिया में हुआ था, जोकि वहां हुआ पहला विमेंस मुकाबला था। इस साल कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए विमेंस चैंपियनशिप मैच को बुक किया है। सऊदी अरेबिया में पहली बार विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं।
कंपनी इस ऐतिहासिक मैच को खास बनाने के लिए टाइटल चेंज करने का सोच सकती हैं। बेली इस समय एक हील चैंपियन के तौर पर शानदार काम कर रही हैं और उन्हें चैंपियनशिप मैच हराना एक अच्छा फैसला बिल्कुल भी नहीं होगा। सुपर शोडाउन में किसी भी हालत में बेली को चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए। इसके लिए WWE को रेसलमेनिया तक का इंतजार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो साबित करते हैं कि WrestleMania 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच हो सकता है
#) रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच फिउड को खत्म कर देना चाहिए
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच पिछले कुछ समय से फिउड देखने को मिली रही है। इसी वजह से हर कोई अब इस फिउड के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। अब WWE के पास इन दोनों के साथ करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। स्मैकडाउन के दो बड़े सुपरस्टार्स का सामना स्टील केज मैच में होने वाला है और अब इस मैच के साथ ही इस फिउड को खत्म कर दिया जाना चाहिए।
रोमन रेंस काफी समय से मिड कार्ड का ही हिस्सा है और उन्हें भी मोमेंटम की जरूरत है, खासकर रेसलमेनिया को देखते हुए। WWE इसके अलावा कॉर्बिन को भी पिनफॉल या सबमिशन से बचा सकती है।केज मैच का नियम साफ है कि एक सुपरस्टार केज से बाहर निकलकर इस मैच को जीत सकता। इससे WWE दोनों सुपरस्टार्स को क्लीन हार से बचा सकता है और इससे यह फिउड भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो जॉन सीना SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं