ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स की गिनती में आते हैं। इस सुपरस्टार ने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है। साथ ही कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं और बड़े-बड़े दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें पराजित भी किया। ब्रॉक लैसनर हमेशा ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं।Brock Lesnar has never won a non world championship in the WWE and has 8 world championship runs. That’s incredible. pic.twitter.com/wEOtA6Q50f— MVP 🌫 (@RussTakeover) April 26, 2021ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाब्रॉक लैसनर ने अपने साइज या उससे छोटे सुपरस्टार्स के खिलाफ हमेशा ही दबदबा बनाया है। ब्रॉक लैसनर का वजन 130 किलो है। उन्होंने कई बार साइज में खुद से बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है और उनकी बुरी हालत की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े साइज के सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनपर ब्रॉक लैसनर ने जबरदस्त हमला किया है।4- ब्रॉक लैसनर ने कुछ मौकों पर WWE दिग्गज ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुरी हालत की है#RoyalRumbleWeekBraun Strowman and Brock Lesnar are tie in number 1 for the most eliminations in a single royal rumble with 13. pic.twitter.com/VDTeSdIgV4— Wrestlemania Funfacts (@WFunfacts) January 28, 2021ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी काफी ज्यादा अच्छी रही हैं। दोनों ने मिलकर कई रोचक मुकाबले लड़े हैं और उनकी स्टोरीलाइन भी हमेशा खास रही हैं। दोनों के बीच कई मैच देखने को मिले हैं और इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। खैर, ब्रॉक लैसनर का मैचों में हमेशा ही पलड़ा भारी रहा है। दो सिंगल्स मैच देखने को मिले हैं और दोनों ही मौकों पर ब्रॉक लैसनर की जीत हुई है।ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी जॉन सीना से मैच नहीं हो पायाब्रॉन स्ट्रोमैन का वजन 174 किलो है। किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें आसानी से धराशाई करना उतना आसान नहीं है। इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की कुछ मौकों पर बुरी हालत की है। लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कई बार अपने मूव्स से धराशाई किया हुआ है और इस दिग्गज को उठाकर पटका है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।