हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के पहले WWE ने कुछ बड़े बदलाव किये। रोमन रेंस (Roman Reigns) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच होने वाले मैच को हटाकर पहले बुक कर दिया गया। इससे मैच कार्ड थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है लेकिन पीपीवी फिर भी खास बन सकता है। WWE ने इस इवेंट के लिए पर्याप्त मैचों का ऐलान कर दिया है। अब इवेंट में शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।Y'all remember leading to Hell in a Cell last year, Randy Orton pinned Drew McIntyre in a 6 man tag before beating him at HIAC?Drew just pinned Bobby in a 6 man tag leading to HIAC 💀 pic.twitter.com/gLLZPW7trV— IBeast (@x_Beast17_x) June 15, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell 2021 प्रीव्यू: दिग्गजों के बीच होगा धमाकेदार मैच, फेमस सुपरस्टार हारेगा चैंपियनशिप?रोमन रेंस के न होने से Hell in a Cell 2021 पीपीवी को नुकसान हो सकता है क्योंकि पिछले साल वो इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चित सुपरस्टार थे। WWE को अपना यह पीपीवी किसी भी हाल में खास और रोचक बनाना होगा। अगर कुछ शॉक्स और धोखे देखने को मिल जाते हैं तो Hell in a Cell सही मायने में खास बनेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अपने दोस्तों को धोखा दे सकते हैं।4- कीथ ली वापसी करते हुए Hell in a Cell में ड्रू मैकइंटायर पर हमला करेंI miss you guys, as well as all the others that expressed this sentiment... whether in dm's, tweets, or comments. I miss you all.But do not fret. I will fight like no other to return...and when I do, we got a LOT of ground to cover. 💜 #Leegion https://t.co/wqhjwu96tB— Optimistic Lee (@RealKeithLee) April 17, 2021कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। उन्होंने मेन रोस्टर पर कई बार इस चीज़ का जिक्र भी किया था। 2021 की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच देखने को मिला था। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली थी और मैच के बाद उन्होंने एक-दूसरे का सम्मान भी किया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगाइसके बाद से ली काफी कम मौकों पर दिखाई दिए हैं। खैर, कीथ ली Hell in a Cell में सभी को चौंका सकते हैं। वो WWE टाइटल मैच में आकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं और इससे बॉबी लैश्ले की जीत हो सकती है। कीथ ली और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी शुरू हो जाएगी जबकि बॉबी लैश्ले को कोई नया विरोधी मिल जाएगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!