हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। Hell in a Cell 2021 के लिए अबतक 6 मैचों की घोषणा देखने को मिल गई है। सभी मैच रोचके रहने वाले हैं और इवेंट में टाइटल मैचों के अलावा सिंगल्स मैच भी देखने को मिलेंगे। WWE ने दो Hell in a Cell मैचों के अयोजन किया है।-2021 Woman's Royal Rumble Winner-wins the championship in the MAIN EVENT of wrESTlmania-defending the title in her 1st Hell In A Cell matchThe Year of Bianca, I'm so proud of her👏#ESTOFWWE pic.twitter.com/UYIXEDrUP2— 🐍Edwin⁸ ²⁴(Legit Boss)🦋 (@Legit_CHAMP) June 19, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को Hell in a Cell मैच में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कियाइसके अलावा सभी मैच साधारण रहेंगे। रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो का मैच भी देखने को मिलने वाला था लेकिन उसे SmackDown में ही बुक कर दिया गया। रोमन का मुकाबला न होने के बावजूद पीपीवी में कई सारे रोचक मैच मौजूद है। इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell पीपीवी के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Hell in a Cell 2021 में केविन ओवेंस vs सैमी जेनSami Zayn dancing on top of Kevin Owens after he loses.This man is so good 😂😂#SmackDown pic.twitter.com/qVresCjJuw— IBeast (@x_Beast17_x) April 24, 2021केविन ओवेंस और सैमी जेन को हमेशा ही रिंग में देखना रोचक रहता है। उन्होंने पहले भी कई सारे यादगार मैच लड़े हैं और WrestleMania 37 में भी उनका आमना-सामना हुआ था। लग रहा था कि उनकी दुश्मनी का अंत हो जाएगा। इसके बावजूद WWE ने इसे जारी रखने का निर्णय लिया है।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगाकेविन ओवेंस और सैमी जेन का मैच अच्छा रह सकता है। इस मैच में केविन ओवेंस को साफ तौर पर जीत मिल सकती है। सैमी जेन की जीत के चांस कम है लेकिन अगर किसी सुपरस्टार की इंटरफेरेंस होगी तो सैमी जीत दर्ज कर सकते हैं। खैर, उनकी दुश्मनी का यह अंतिम मैच रह सकता है और इस वजह से WWE मुकाबले को खास बनाना चाहेगा।ये भी पढ़ें:- 3 तरीके जिनसे Hell in a Cell 2021 पीपीवी खास और यादगार बन सकता हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!