WWE Royal Rumble पीपीवी k 34वें संस्करण का आयोजन अब कुछ ही दिन की दूरी पर है। जिसके लिए मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा 2 बड़े चैंपियनशिप मैचों की पुष्टि भी की जा चुकी है।
Royal Rumble मैचों के लिए ही इस इवेंट को पहचान मिली और इसी के कारण साल का सबसे पहला शो फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्त्रोत बनता है। एक ऐसा इवेंट जिसमें हर साल किसी ना किसी दिग्गज सुपरस्टार की वापसी जरूर होती है और यही बात इस शो को धमाकेदार बनाती है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े मुकाबले जिन्हें WWE Royal Rumble 2021 में शामिल किया जा सकता है
बड़े सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी की सभी उम्मीद कर रहे होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जिनकी वापसी की फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद होती है वो ही शो को मिस कर देते हैं।
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी को मिस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब Royal Rumble मैचों में सुपरस्टार्स को धोखे से एलिमिनेट किया गया
ब्रॉन स्ट्रोमैन कर सकते हैं WWE Royal Rumble पीपीवी को मिस
ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय और फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं। जबसे उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की है तब से उनके लुक्स और किरदार भी लोगों को बहुत पसंद आने लगा है।
साल 2020 उनके लिए काफी अच्छा रहा क्योंकि इसी दौरान वो अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन जैसे-जैसे साल के अंतिम महीनों का दौर शुरू हुआ, उनकी मुसीबतें बढ़ने लगीं।
WWE Survivor Series 2020 से अगले RAW एपिसोड में स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर WWE ऑफ़िशियल एडम पीयर्स पर अटैक कर दिया था, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: 2020 Royal Rumble पीपीवी में जीतने वाले सुपरस्टार्स अब कहां हैं
अभी तक उनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए संभव है कि वो साल 2021 के पहले पीपीवी को मिस कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
नेओमी
पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन नेओमी पिछले काफी समय से WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं। WWE ड्राफ्ट 2020 में उन्हें ब्लू ब्रांड से RAW में भेजा गया था।
उनका ड्राफ्ट में शामिल होना भी चौंकाने वाली बात रही क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2020 में बेली के खिलाफ लड़ा था। ऐसा भी संभव है कि वो अपने रियल लाइफ पार्टनर जिमी उसो के साथ वापसी कर सकती हैं, जिनकी वापसी की उम्मीद फरवरी या मार्च में की जा रही है।
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर सबसे नामी सुपरस्टार्स में से एक हैं जो इस साल WWE Royal Rumble 2021 को मिस कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल अगस्त में ही समाप्त हो चुका है।
वहीं उन्होंने वापसी के भी कोई संकेत नहीं दिए हैं। हालांकि UFC प्रेजिडेंट डैना व्हाइट कह चुके हैं कि उन्हें लैसनर की UFC में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन दूसरी ओर उन्होंने अभी तक WWE के साथ भी कोई डील साइन नहीं की है, इसलिए उनकी वापसी की संभावनाएं बहुत कम हो चली हैं।
रोमन रेंस
ऐसा कई बार देखा गया है जब WWE Royal Rumble के मैच कार्ड में किसी सुपरस्टार को अलग से मैच मिलने के बावजूद उसने मल्टी-मैन मैच में एंट्री ली हो। साल 2017 में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के खिलाफ हार के बाद Royal Rumble मैच में भाग लिया था।
लेकिन इस बार उनके Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि उन्हें ओवेंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है और उनके पास दूसरे मैच की चुनौती से निजात पाने के लिए जे उसो हैं।
अगर दोनों एक ही मैच में आमने-सामने आए तो इनके संबंधों में भी खटास पड़ सकती है, जिसका असर यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर पड़ सकता है।