WWE के अगले पीपीवी Clash of Champions 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। इस साल WWE के एक से बढ़कर एक जबरदस्त पीपीवी देखने को मिले हैं। ऐसे में फैंस को Clash of Champions पीपीवी से भी यही उम्मीद होगी।ये भी पढ़ें- 4 WWE सुपरस्टार्स जो Clash of Champions 2020 में वापसी कर सकते हैंClash of Champions 2020 पीपीवी के मैच कार्ड पर अगर नज़र डालें तो उसमें रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन और बेली समेत कई बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं लेकिन कई बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें मैच कार्ड में जगह नहीं मिली। View this post on Instagram All that glitters. ✨ #WWEClash A post shared by WWE (@wwe) on Sep 24, 2020 at 8:00am PDTइस बात की पूरी संभावना है कि जिन बड़े सुपरस्टार्स का नाम मैच कार्ड में शामिल नहीं है वह शायद शो का भी हिस्सा नहीं रहेंगे और फैंस निश्चित रूप से इन सुपरस्टार्स को शो में जरूर मिस करेंगे।इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो शायद Clash of Champions 2020 पीपीवी में नज़र नहीं आएंगे।4. पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैनब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ समय पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन समरस्लैम में वह द फीन्ड के खिलाफ टाइटल हार गए। उसके बाद पेबैक में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मुकाबला मिला जिसमें एक बार फिर उनकी हार हुई। वर्तमान समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ अंडरग्राउंड में सुपरस्टार्स के साथ फाइट करते हुए देखा जा रहा है जो कि फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। View this post on Instagram #BraunSmash #TheIncredibleBulk A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Sep 20, 2020 at 12:28pm PDTइसके अलावा उनकी बुकिंग भी काफी खराब तरीके से की जा रही है। WWE को चाहिए कि वह स्ट्रोमैन की सही तरीके से बुकिंग करें लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह Clash of Champions का हिस्सा नहीं होंगे। कंपनी शायद उनकी बुकिंग रॉ अंडरग्राउंड में ही जारी रखेगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन का शो में न होना फैंस के लिए काफी निराशजनक बात होगी।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?