साल 2020 में WWE की शुरूआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई। रॉयल रंबल पीपीवी और फिर उसके बाद रेसलमेनिया के शो में फैंस को कई नए सुपरस्टार्स बनते हुए देखने को मिले। ड्रू मैकइंटायर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गयासाल 2020 के लगभग चार महीने खत्म होने वाले हैं और देखते ही देखते ही इस साल का आधा समय जल्द बीत जाएगा, लेकिन कंपनी में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो अपने लिए बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो साल 2020 के आखिर में धमाल मचा सकते हैं।#4 मैंडी रोज View this post on Instagram What a #Wrestlemania moment !! 🎊❤️🥰☺️ @otis_wwe #wrestlemania36 A post shared by Mandy Rose (@mandysacs) on Apr 5, 2020 at 5:55pm PDTपिछले कुछ समय से मैंडी रोज काफी सुर्खियों में हैं फिर चाहे ओटिस के साथ उनकी स्टोरीलाइन हो या फिर उनकी दोस्त सोन्या डेविल का उनके खिलाफ होना।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती कीइसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के लिए मैंडी का मुकाबला कार्मेला से होगा और फैंस को उम्मीद है कि यहां मैंडी की जीत होगी और आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी उन्हें लगातार बिग पुश देगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं