डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसी जगह है जहां रेसलर्स को कड़ी मेहनत के साथ-साथ किस्मत की भी बहुत जरूरत होती है। इनके अलावा विंस मैकमैहन को अपने प्रदर्शन के जरिए इम्प्रेस करना सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है।
फैंस किसी भी सुपरस्टार को चीयर या बू कर सकते हैं लेकिन मिस्टर मैकमैहन की मंजूरी के बिना बड़े से बड़े सुपरस्टार को भी पुश नहीं मिलता। WWE रोस्टर में रेसलर्स की संख्या ही इतनी ज्यादा है कि हर एक सुपरस्टार को पुश मिलना संभव नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके प्रदर्शन से विंस मैकमैहन खुश नहीं हैं और 3 ऐसे जिन्हें WWE के चेयरमैन बड़ा पुश देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: TLC 2019 में डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को द फीन्ड का प्रतिद्वंदी बनाने के 5 कारण
# रुसेव: पुश देना चाहते हैं
रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के बीच जब से स्टोरीलाइन शुरू हुई है तभी से इसे फैंस द्वारा नापसंद ही किया जा रहा है लेकिन जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि विंस मैकमैहन को पसंद आता है वो वही करते हैं। उन्हें यह स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले कुछ समय में इसमें और दिलचस्प चीजें जोड़ी जा सकती हैं।
एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया था कि मिस्टर मैकमैहन को इस दुश्मनी का हर एक सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। कंपनी के चेयरमैन का मानना है कि अगर लोग इस फ्यूड के सैगमेंट्स को शुरू से फॉलो कर रहे हैं तो उन्हें पता चलेगा कि यह किस दिशा में जा रही है।
ऐसा भी कहा गया है कि कंपनी के अन्य अधिकारी भी रुसेव के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है और फिलहाल उन्हें पुश मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है।