4 WWE सुपरस्टार्स जिनसे विंस मैकमैहन नाराज हैं और 3 जिन्हें वो पुश देना चाहते हैं

विंस मैकमैहन और सैथ रॉलिंस
विंस मैकमैहन और सैथ रॉलिंस

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक ऐसी जगह है जहां रेसलर्स को कड़ी मेहनत के साथ-साथ किस्मत की भी बहुत जरूरत होती है। इनके अलावा विंस मैकमैहन को अपने प्रदर्शन के जरिए इम्प्रेस करना सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है।

Ad

फैंस किसी भी सुपरस्टार को चीयर या बू कर सकते हैं लेकिन मिस्टर मैकमैहन की मंजूरी के बिना बड़े से बड़े सुपरस्टार को भी पुश नहीं मिलता। WWE रोस्टर में रेसलर्स की संख्या ही इतनी ज्यादा है कि हर एक सुपरस्टार को पुश मिलना संभव नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके प्रदर्शन से विंस मैकमैहन खुश नहीं हैं और 3 ऐसे जिन्हें WWE के चेयरमैन बड़ा पुश देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: TLC 2019 में डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को द फीन्ड का प्रतिद्वंदी बनाने के 5 कारण

# रुसेव: पुश देना चाहते हैं

youtube-cover
Ad

रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के बीच जब से स्टोरीलाइन शुरू हुई है तभी से इसे फैंस द्वारा नापसंद ही किया जा रहा है लेकिन जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि विंस मैकमैहन को पसंद आता है वो वही करते हैं। उन्हें यह स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है और उन्हें विश्वास है कि आने वाले कुछ समय में इसमें और दिलचस्प चीजें जोड़ी जा सकती हैं।

एक रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया था कि मिस्टर मैकमैहन को इस दुश्मनी का हर एक सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। कंपनी के चेयरमैन का मानना है कि अगर लोग इस फ्यूड के सैगमेंट्स को शुरू से फॉलो कर रहे हैं तो उन्हें पता चलेगा कि यह किस दिशा में जा रही है।

ऐसा भी कहा गया है कि कंपनी के अन्य अधिकारी भी रुसेव के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है और फिलहाल उन्हें पुश मिलने का यह भी एक बड़ा कारण है।

# सेड्रिक एलेक्जेंडर: पुश नहीं देना चाहते

youtube-cover
Ad

Wrestlingnews की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि विंस मैकमैहन पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं इसलिए संभावनाएं अधिक हैं कि अब उन्हें कोई पुश नहीं मिलेगा। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि एलेक्जेंडर के प्रदर्शन को बैकस्टेज काफी सराहना मिल रही है लेकिन विंस को जो तय करना था वो कर चुके हैं।

कुछ समय पहले तक यह भी कहा जा रहा था कि पॉल हेमन उन्हें एक इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में काफी पसंद करते हैं लेकिन अब उम्मीद कम ही हैं कि पॉल भी इस युवा रेसलर के लिए कुछ कर पाएंगे।

एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड से लेकर अब तक उन्हें अधिकतर मुकाबलों में हार ही मिली है। यह हार का दौर दर्शाता है कि अब उन्हें मिलने वाला पुश रुक चुका है।

यह भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मुकाबले जो TLC पीपीवी में हो सकते हैं

# मैट रिडल: पुश देना चाहते हैं

youtube-cover
Ad

मैट रिडल उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनसे विंस मैकमैहन फिलहाल काफी खुश हैं। कुछ समय पहले वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार गोल्डबर्ग पर तंज कस रहे थे।

वहीं विंस का मानना है कि मैट रिडल उन्हें शॉन माइकल्स के करियर के शुरुआती दिनों की याद दिलाते हैं। जब भी उन्हें मेन रोस्टर में आने का मौका मिलेगा संभव ही उन्हें बड़ा पुश मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

# सैथ रॉलिंस: नाराजगी के कारण नहीं देना चाहते पुश

youtube-cover
Ad

जब कुछ सप्ताह पहले सैथ रॉलिंस ने एक लाइव प्रोमो के दौरान सीएम पंक के चैंट्स का जवाब देते हुए कहा था कि,"मैंने सीएम पंक को यहां लाने का काफी प्रयास किया लेकिन मैं आप सभी से माफ़ी चाहता हूं कि पंक खुद ही यहां नहीं आना चाहते।"

सैथ के इस जवाब से विंस काफी नाराज नजर आए और यही कारण है कि वो फिलहाल द आर्किटेक्ट को कोई पुश नहीं देना चाहते।

# डियो मैडिन से नाराज हैं

youtube-cover
Ad

कुछ सप्ताह पहले रॉ के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रॉ कमेंटेटर डियो मैडिन पर अटैक कर दिया था, तभी से मैडिन किसी लाइव शो के दौरान नजर नहीं आए हैं। काफी लोगों का मानना है कि WWE उन्हें अब एक कमेंटेटर के रूप में नहीं बल्कि इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में वापस लाना चाहती है।

फिलहाल रॉ की कमेंट्री डेस्क पर उनकी जगह समोआ जो ने ली हुई है क्योंकि वो फिलहाल चोटिल हैं। एक रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि विंस मैकमैहन और केविन डन, मैडिन के काम से खुश नहीं थे और शायद इसी कारण उन्हें कमेंट्री डेस्क से उठाकर रिंग में लाने का प्लान बनाया जा है।

ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मैडिन भी कमेंट्री डेस्क की बजाय रिंग में उतरना चाहते हैं और यहां तक कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर को रिटायर करने की इच्छा भी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए

# हम्बर्टो कारिलो: पुश नहीं देना चाहते

youtube-cover
Ad

सेड्रिक एलेक्जेंडर की ही तरह मेन रोस्टर में आने के बाद हम्बर्टो कारिलो को पुश देने का प्लान बनाया जा रहा था लेकिन इससे पहले वो ऑडियंस पर अपनी पकड़ बना पाते इससे पहले ही विंस मैकमैहन ने अपने हाथ खींच लिए हैं।

विंस का मानना है कि कारिलो ऑडियंस के साथ सामंजस्य बैठाने में सक्षम नहीं हैं इसलिए उनके पुश रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जॉन मॉरिसन की WWEमें वापसी की 3 बड़ी वजह

# कीथ ली: बड़ा पुश देना चाहते हैं

youtube-cover
Ad

सर्वाइवर सीरीज के लिए NXT vs रॉ vs स्मैकडाउन स्टोरीलाइन में कीथ ली के प्रदर्शन से WWE के चेयरमैन काफी ज्यादा खुश हैं। उनका मानना है कि कीथ, मेन रोस्टर का मुख्य हील सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।

बैकस्टेज भी उनके प्रदर्शन को काफी सराहना मिलती आ रही है और ऐसे बहुत ही कम रेसलर रहे हैं जो हैवीवेट होने के बाद भी बेहतरीन ढंग से हाई-फ़्लाइंग मूव्स लगाना जानते हों।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications