5 बेहतरीन मैच जो WrestleMania 35 के मेन इवेंट को धमाकेदार बना सकते हैं

Enter caption

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया को शुरू होने में लगभग 5 महीने का समय बाकी है लेकिन इस पीपीवी के लिए अफवाहों का दौर अभी से शुरू हो गया है। हाल के हफ्तों में हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में जो कुछ भी देखने को मिला उससे रैसलमेनिया 35 पर जरूर असर पड़ेगा।

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ल्यूकीमिया बीमारी के चलते कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपना यूनिवर्सल टाइटल भी छोड़ दिया था। इस बात की संभावना काफी कम है कि रोमन रेंस अगले कुछ महीनों में वापसी कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें इस घातक बीमारी से निपटने के लिए उन्हें कुछ साल तो कम से कम चाहिए ही होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे।

रोमन रेंस के जाने से कंपनी को रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए कुछ बड़ा सोचना पड़ेगा। रोमन रेंस के रहते कंपनी को मेन इवेंट के लिए ज्यादा विचार नहीं करना पड़ता लेकिन अब वह कंपनी में नहीं है तो कंपनी को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।

इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 बेहतरीन मैचों के बारे जो रैसलमेनिया के मेन इवेंट को शानदार बना देंगे। तो बिना किसी देरी के एक नज़र उन 5 मुकाबलों पर जो रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट को हिट बनाएंगे।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मल्टी मैन मैच

Expect Dean Ambrose, Seth Rollins and Braun Strowman to play important roles at Wrestlemania 35.

रोमन रेंस के कंपनी से जाने से पहले रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका यूनिवर्सल टाइटल के लिए द रॉक के खिलाफ या फिर डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ शानदार मैच हो सकता था लेकिन अब रोमन कंपनी में नहीं हैं तो WWE को अन्य विकल्पों पर ध्यान देना होगा।

हमारे ख्याल से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मल्टी मैन मैच सबसे शानदार हो सकता है। क्राउज ज्वेल में स्ट्रोमैन बनाम लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होगा। अगर यहां लैसनर की जीत हुई तो वह रैसलमेनिया सीजन तक काफी कम ही नज़र ही आएंगे लेकिन स्ट्रोमैन जीते तो अगले कुछ महीनों में ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ जो कि हील के रूप में बदल चुके हैं वह भी यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में शामिल हो सकते हैं। हमें एम्ब्रोज़ और रॉलिंस के बीच अगले कुछ हफ्तों में यूनिवर्सल टाइटल के लिए भी सिंगल्स मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मल्टी मैन मैच सबसे शानदार विकल्प के रूप में है।

youtube-cover

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

द मिज बनाम डेनियल ब्रायन

This feud proves that long-term booking still exists in WWE.

रैसलमेनिया 35 के लिए WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार डेनियल ब्रायन बनाम द मिज के मुकाबले की लंबे समय से अफवाहे चल रही हैं। डेनियल ब्रायन के इस साल रिंग में वापसी करने के बाद फैंस को इस ड्रीम मुकाबले का इंतजार है। हाल ही में हुए सुपर शो डाउन में दोनों सुपरस्टार्स WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए मैच में शामिल हुए थे, जहां डेनियल की जीत हुई थी।

अफवाहों के मुताबिक द मिज रैसलमेनिया 35 से पहले WWE चैंपियन बनेंगे और डेनियल ब्रायन रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया 35 में द मिज के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। अगर ये अफवाह सच साबित हुए तो यह मुकाबला रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए सबसे शानदार हो सकता है।

दोनों सुपरस्टार्स में इतनी क्षमता है कि वह अपने मुकाबले से मेन इवेंट का काफी शानदार बना देंगे। हमारे ख्याल से WWE को इसपर जरूर विचार करना चाहिए।

youtube-cover

द अंडरटेकर का रिटायरमेंट मैच

The Undertaker is rumored to retire at Wrestlemania 35

अंडरटेकर ने कभी भी अपनी रिंग से रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से साथ हुए मुकाबले के बाद अंडरटेकर ने अपने सिग्नेचर ग्लव्स, कोट और टोपी रिंग के बीच में रख दी थी। इसके बाद कयास ये लगाए जा रहे थे कि उन्होंने रिंग से रिटायरमेंट ले ली है।

लेकिन अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 34 में शानदार वापसी करते हुए रिटायरमेंट की अफवाहों पर विराम लगा दिया। फिलहाल अंडरटेकर और केन की जोड़ी क्राउन ज्वेल इवेंट में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ मुकाबले में नज़र आएगी। इससे पहले सुपर शो डाउन में भी इनके बीच मुकाबला देखने को मिला था।

अफवाहों के मुताबकि अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में रिटायरमेंट लेकर WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले हैं। वैसे तो रैसलमेनिया के लिए अंडरटेकर के लिए कई प्रतिद्वंदी मौजूद हैं लेकिन शॉन माइकल्स उनके लिए सबसे फिट प्रतिद्वंदी में से एक हैं। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए अंडरटेकर का रिटायरमेंट मैच शानदार होगा।

youtube-cover

शॉन माइकल्स बनाम एजे स्टाइल्स

Enter caption

रैसलमेनिया 26 में द अंडरटेकर से मिली हार के बाद शॉन माइकल्स ने WWE से रिटायरमेंट ले ली थी। इसके 8 साल बाद शॉन माइकल्स ने एक बार फिर WWE में वापसी की घोषणा की। वर्तमान में शॉन माइकल्स क्राउन ज्वेल इवेंट के लिए तैयारियां कर रहे हैं जहां वह ट्रिपल एच के साथ अंडरटेकर और केन से साथ मुकाबला करेंगे।

शॉन माइकल्स की रिंग में वापसी तो हो गई है लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है कि वह रैसलमेनिया 35 से पहले 5 से ज्यादा मुकाबलों में शामिल हो। इन सब के बीच फैंस इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि WWE एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स के बीच एक ड्रीम मुकाबला बुक करेगी।

WWE यूनिवर्स इस ड्रीम मुकाबले का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहा है। WWE के दो सबसे शानदार परफॉर्मर जब एक मुकाबले में नज़र आएंगे तो यह वाकई एक 5 स्टार मुकाबले से कम नहीं होगा। WWE इस मुकाबले को रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए बुक कर सकता है।

youtube-cover

ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता

Batista wants his final match to be against Triple H

बतिस्ता साल 2014 में रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबला हार गए थे। इसके बाद वह जून 2014 में WWE से चले गए थे जिससे फैंस काफी हैरान थे। बतिस्ता ने जब कंपनी छोड़ दी थी तब किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह 4 साल बाद फिर से वापसी करेंगे।

हाल ही में हुए स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में बतिस्ता ने WWE में वापसी की। इस दौरान रिंग में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और दिग्गज सुपरस्टार्स रिक फ्लेयर भी मौजूद थे। इस सैगमेंट के दौरान बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच रिंग में गहमागहमी देखने को मिली थी।

ऐसे में अफवाहों को दौर शुरू हो गया है कि रैसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच मुकाबला हो सकता है। हमारे ख्याल से अभी रैसलमेनिया 35 को शुरू होने में 6 महीने का समय है। WWE इस मुकाबले को रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए आसानी से बुक कर सकता है। हमारे ख्याल से मेन इवेंट के लिए इससे अच्छा मुकाबला नहीं हो सकता है।

youtube-cover

लेखक: अली सिद्दीकी, अनुवादक: अंकित कुमार