अगर आप किसी कहानी को बेहतर करना चाहते हैं तो उसमें लगातार बदलाव होने चाहिए। इसके लिए किरदारों को अपने काम और तरीकों को बदलना पड़ेगा, यानी जो अच्छा काम कर रहे हैं वो उससे उलट काम करने लगे। इस समय एक्सट्रीम रूल्स डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला शो है जिसमें बड़े मैच होंगे और साथ ही कई रेसलर्स अपने साथियों के साथ लड़ेंगे।इन फाइट्स में किरदार बदलकर धोखा देने की स्थिति बन रही है और अगर ऐसा होता है तो उससे कुछ बेहतर होगा। इस शो में कई ऐसी फ्यूड्स और कहानियों की शुरुआत हो सकती है जो आगे चलकर काफी ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट देंगी और इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं:ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं#5 एलेक्सा ब्लिस निकी क्रॉस पर मैच हारने के बाद वार करेंगीThe first-ever CO-SmackDown Women's Champions?!? @NikkiCrossWWE is SURE it'll happen at #ExtremeRules! #SDLive @AlexaBliss_WWE @itsBayleyWWE pic.twitter.com/OQAzYdhbfr— WWE (@WWE) July 10, 2019इस समय निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस एक दूसरे की गहरी दोस्त हैं। निकी ने स्मैकडाउन में कहा कि वो और एलेक्सा विमेंस चैंपियन बनेंगी। इसका अर्थ हुआ कि वो और एलेक्सा बेली को टाइटल के लिए हराकर चैंपियन बनेंगे। ऐसा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है?ये एक अच्छी खबर है लेकिन अगर इसके उलट निकी और एलेक्सा अपना मैच हार जाती हैं और ब्लिस उनपर वार कर देती हैं तो क्या होगा? क्या निकी किसी तरह ब्लिस से लड़ेंगी ताकि इनके बीच आनेवाले महीने में समरस्लैम के दौरान एक मैच हो?ये मैच काफी अच्छा होगा क्योंकि ब्लिस एक हील तो निकी एक बेबीफेस की तरह काम करेंगी जो नए सुपरस्टार के करियर के लिए अच्छा होगा। वैसे भी इस समय की कहानी निकी को फायदा ही पंहुचा रही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं