5 बड़े फैसले जो SummerSlam 2019 को यादगार बना सकते हैं
समरस्लैम अब कुछ दिनों दूर है और कंपनी ने बड़े पीपीवी के लिए कमर कस ली है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे बड़े मैच बुक किए है और हमें लगभग हर एक टाइटल डिफेंड होता हुआ दिखाई देने वाला है। 11 अगस्त को होने वाले इस शो को WWE यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेगा।
WWE ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा काम किया है। सुपर शोडाउन की असफलता के बाद कंपनी के दो पीपीवी अच्छे गए हैं। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कई सारे रीमैच होने के बाद भी फैंस को शो पसंद आया। इसके अलावा एक्सट्रीम रूल्स भी फैंस को अच्छा लगा था।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो ट्रिपल एच को पसंद है लेकिन विंस मैकमैहन को बिल्कुल नहीं
अब WWE अपने मूमेंटम को बिल्कुल भी नहीं तोड़ना चाहेगी और इस वजह से उन्हें समरस्लैम को भी शानदार बनाना होगा। मैच कार्ड को देखकर लग रहा है कि इवेंट अच्छा रहेगा लेकिन WWE को बड़े फैसले लेने होंगे इससे शो और भी ज्यादा बढ़िया हो जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं, 5 बड़े निर्णयों के बारे में जो WWE को समरस्लैम में लेना चाहिए।
#5 रोंडा राउजी की वापसी
WWE ने समरस्लैम में विमेंस डिवीज़न के 3 मैच बुक किए हैं। शार्लेट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच मैच होने वाला है। इसके अलावा बैकी लिंच समरस्लैम में नटालिया के खिलाफ अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली है।
एम्बर मून स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को चैलेंज करेंगी। अगर हम चैंपियनशिप मैचों पर नजर डाले तो यहां बैकी के अलावा कोई भी टॉप सुपरस्टार नहीं है जिससे मैच यादगार बन सके।
अगर WWE समरस्लैम में रोंडा राउजी की वापसी कर देती है तो इससे विमेंस डिवीज़न की बहुत ज्यादा मदद होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं