डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स हमेशा यही कोशिश करते रहते हैं कि किसी तरह उन्हें मिलने वाला पुश जारी रहे और उनके करियर को अच्छा मोमेंटम प्राप्त हो सके। अच्छा और बुरा मोमेंटम ही WWE सुपरस्टार्स के करियर को सफल या असफल बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
मौजूदा समय में भी WWE में ऐसे कई रेसलर्स मौजूद हैं जो अपना मोमेंटम खोते जा रहे हैं और इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ बड़े सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो बैकलैश पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैं
लिव मॉर्गन ने दिसंबर में WWE में वापसी की थी
कुछ महीने पहले WWE ने रुसेव-लाना-लैश्ले की लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन में लाना की पूर्व प्रेमिका बनाकर लिव मॉर्गन की वापसी कराई थी। लेकिन उस स्टोरीलाइन के समाप्त होने के बाद उन्हें अपनी पूर्व पार्टनर्स के साथ फ्यूड में शामिल होना पड़ा।
अब उनकी वो स्टोरीलाइन भी अंतिम रूप ले चुकी है और और अब एक बार फिर मॉर्गन वहीं आ पहुंची हैं जहाँ से उन्होंने शुरुआत की थी और नई स्टोरीलाइंस के मौके तलाश रही हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारणों से रॉ में आ रहे हैं WWE दिग्गज क्रिश्चियन
एंड्राडे
चाहे लोगों का ध्यान इस ओर ना जाता हो लेकिन सच्चाई यही है कि WWE में जीत-हार बहुत अधिक मायने रखती हैं और एंड्राडे को पिछले कुछ महीनों में अधिकतर मैचों में हार ही झेलनी पड़ी है।
ड्रू मैकइंटायर, अपोलो क्रूज़ समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्हें पिछले 2 महीनों में लगातार हार झेलनी पड़ी हैं और अब तो वो क्रूज़ के हाथों यूएस टाइटल भी गंवा चुके हैं। लगातार हार से लेकर टाइटल गंवाना दर्शाता है कि एंड्राडे का WWE में पूरा मोमेंटम बिगड़ सा गया है।
ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल
शायना बैज़लर WWE में संघर्ष कर रही हैं
एक समय था जब शायना बैज़लर को WWE की फ्यूचर मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही उन्हें बड़े मैचों में हार मिलती आ रही है।
ना तो उन्हें असुका के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने के आसार नजर आ रहे हैं और ना ही किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल होने के। रेसलमेनिया 36 के बाद बैज़लर और भी अधिक संघर्ष करती हुई नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें: भविष्य में WWE दिग्गज ऐज के लिए 5 बड़े विरोधी
किंग कॉर्बिन
अब WWE को जरूर इस बात का आभास हो रहा होगा कि किंग कॉर्बिन के हाथों कर्ट एंगल को रिटायर करने का फैसला कितना गलत था। असल में कॉर्बिन को उस बड़ी जीत से कोई फायदा पहुंचा ही नहीं है।
एक समय था जब उन्हें कंपनी के मुख्य हील सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन आज वो बेहद खराब स्थिति में आ पहुंचे हैं। सबसे खराब बात तो ये है कि 2020 में अभी तक वो केवल 3 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाए हैं।
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस
WWE रोस्टर के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक केविन ओवेंस के साथ ऐसा कई बार ऐसा हो चुका है कि उन्हें पुश मिला शुरू तो हुआ लेकिन उसका कोई निष्कर्ष निकलकर नहीं आ सका। उनका इस्तेमाल अपोलो क्रूज़ को पुश देने के लिए किया जा रहा है लेकिन उन्हें खुद कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं मिल पा रही है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स जो WWE में आते-आते रह गए
एक समय था जब उन्हें WWE ने उन्हें अगला स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाने की कोशिश भी की लेकिन वो प्लान भी औंधे मुंह नीचे आ गिरा है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ओवेंस जैसे मल्टी-टैलंटेड सुपरस्टार पूरी तरह अपना मोमेंटम खो चुके हैं।