रॉ पिछले काफी समय से कई सारे बदलाव से गुज़र रहा है और अगर कंपनी के काम को देखा जाए तो उन्होंने ना सिर्फ शो बल्कि रैसलर्स को भी काफी मौके दिए हैं। एक तरफ जहां फिन बैलर अब मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे तो वहीं साशा बैंक्स रोंडा राउजी के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में लड़ेंगी।
इस शो में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक ज़बरदस्त लड़ाई हुई जिसने कुछ बातों की तरफ संकेत दिया और वहीं विंस मैकमैहन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी में जुड़ना भी कुछ नई चीज़ों की तरफ संकेत करता है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 चीज़ों पर नज़र डालेंगे तो कंपनी ने हमें इस हफ्ते रॉ में बताईं:
#5 फिन बैलर कड़ी टक्कर देंगे
फिन बैलर को एक डेविड बताने वाले विंस मैकमैहन किस तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच में दखल देंगे ये देखना होगा, लेकिन एक बात तो तय है कि फिन ये मैच हारेंगे।
उसकी एक बड़ी वजह है चेयरमैन का उदाहरण जिसने उन्हें एक डेविड बताया जो हारेगा, लेकिन हार नहीं मानेगा। अगर आप मौजूदा चैंपियन का छोटे कद वाले रैसलर्स के साथ काम देखेंगे तो ये पाएंगे कि वो काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो आनेवाले समय में हमें काफी ज़बरदस्त काम देखने को मिलेगा।
ये मुमकिन है कि इस मैच को हारने के बाद वो अपने डीमन को वापस लाते हैं, और कहानी को आगे ले जाते हैं।
Get WWE News in Hindi here
#4 कर्ट हॉकिंस और जैक राइडर को एक रिवाइवल मिलेगा
अबतक टैग टीम डिवीज़न में कुछ ख़ास नहीं हो रहा था, और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है रिवाइवल को टैग टीम टाइटल ना दिया जाना। इसकी वजह से ये खबरें आई थी कि इस टैग टीम ने अपने रिलीज़ की मांग की थी, लेकिन इस हफ्ते हमने इन्हें विंस मैकमैहन से बात करते हुए देखा जिन्होंने इन्हें टैग टीम टाइटल्स के लिए एक मौका दिया। कर्ट हॉकिंस पर वार करने की वजह से जैक राइडर रिंग में वापस आये और उससे ये उम्मीद बढ़ गई है कि शायद अब हमें टैग टीम डिवीज़न में कुछ ज़बरदस्त देखने को मिलेगा।
ये एक अच्छा कदम है और इसके लिए कंपनी की सराहना की जानी चाहिए।
#3 सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल मैच के आखिरी दो रैसलर्स होंगे
इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर एक दूसरे के सामने थे और जिस तरह से विंस ड्रू को आगे पुश दे रहे हैं, और आर्किटेक्ट खुद के लिए एक ज़बरदस्त फैन बेस बना चुके हैं, ये दोनों ही इस मैच के आखिरी दो रैसलर्स होंगे।
इनके काम इतने ज़बरदस्त होते हैं कि अगर आप इन्हें एक रिंग में एक मैच के दौरान देखेंगे तो आपको ना सिर्फ एंटरटेनमेंट बल्कि ज़बरदस्त काम भी देखने को मिलेगा। भले ही मेटलाइफ स्टेडियम में ब्रॉक लैसनर एक चैंपियन की तरह एंट्री करें, ये काफी हद तक मुमकिन है कि रॉलिंस ही उनके विरोधी होंगे। अगर कंपनी चाहे तो रॉयल रंबल मैच के अंत में इन दोनों को सुरक्षित रख सकती है, जिससे रैसलमेनिया का मज़ा कई गुना बढ़ जाएगा।
#2 साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर की तरह ही रोंडा राउजी पर वार कर सकती हैं
साशा बैंक्स में बहुत क्षमता हैं जिसको हम उनके पिछले मैच में देख चुके हैं, और अब चूँकि उनके और रोंडा राउजी के बीच मैच में सिर्फ 6 दिन ही बचे हैं तो ये मुमकिन है कि बॉस रॉयल रंबल में हील बन जाएं और उसकी वजह से हमें एक ज़बरदस्त किरदार का बदलाव देखने को मिले।
इस समय साशा जैसा परफ़ॉर्मर पूरे रॉस्टर में नहीं है और वो एक हील के तौर पर भी काफी पसंद की जाएंगी। इस हफ्ते रॉ में जब इन दोनों रैसलर्स ने बेली और नटालिया के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया तो अंत में ऐसा लगा कि जल्द ही साशा शायद शार्लेट की तरह रोंडा पर वार करेंगी।
वैसे ये काफी कमाल होगा, क्योंकि इस मूव से ना सिर्फ इनका मैच बल्कि विमेंस डिवीज़न को काफी फायदा होगा।
#1 रॉयल रंबल में हारना ब्रॉन स्ट्रोमैन के किरदार के लिए अच्छा नहीं होता
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉन्स्टर हैं और उन्होंने जिस तरह से विंस की गाड़ी को पिछले हफ्ते उलटा कर दिया, और फिर इस हफ्ते अपने मैच के दौरान एक अच्छा प्रदर्शन किया उससे फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिरकार उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका क्यों नहीं दिया गया।
दरअसल हुआ ये कि पिछले साल उनके काम ने फैंस का कोई मनोरंजन नहीं किया, और उनके किरदार के हील बनने के बाद उन्हें काफी नुकसान हुआ। अगर ब्रॉन इस मैच को भी हार जाते तो उनका किरदार खराब हो जाता, और उससे बचने के लिए कंपनी ने इस कहानी का इस्तेमाल किया।
लेखक: रिमिका सैनी; अनुवादक: अमित शुक्ला