रॉ पिछले काफी समय से कई सारे बदलाव से गुज़र रहा है और अगर कंपनी के काम को देखा जाए तो उन्होंने ना सिर्फ शो बल्कि रैसलर्स को भी काफी मौके दिए हैं। एक तरफ जहां फिन बैलर अब मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करेंगे तो वहीं साशा बैंक्स रोंडा राउजी के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में लड़ेंगी।
इस शो में सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक ज़बरदस्त लड़ाई हुई जिसने कुछ बातों की तरफ संकेत दिया और वहीं विंस मैकमैहन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाली कहानी में जुड़ना भी कुछ नई चीज़ों की तरफ संकेत करता है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 चीज़ों पर नज़र डालेंगे तो कंपनी ने हमें इस हफ्ते रॉ में बताईं:
#5 फिन बैलर कड़ी टक्कर देंगे
फिन बैलर को एक डेविड बताने वाले विंस मैकमैहन किस तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच में दखल देंगे ये देखना होगा, लेकिन एक बात तो तय है कि फिन ये मैच हारेंगे।
उसकी एक बड़ी वजह है चेयरमैन का उदाहरण जिसने उन्हें एक डेविड बताया जो हारेगा, लेकिन हार नहीं मानेगा। अगर आप मौजूदा चैंपियन का छोटे कद वाले रैसलर्स के साथ काम देखेंगे तो ये पाएंगे कि वो काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो आनेवाले समय में हमें काफी ज़बरदस्त काम देखने को मिलेगा।
ये मुमकिन है कि इस मैच को हारने के बाद वो अपने डीमन को वापस लाते हैं, और कहानी को आगे ले जाते हैं।
Get WWE News in Hindi here