WWE में सीएम पंक द्वारा लड़े गए 5 सबसे अच्छे मैच

सीएम पंक 
सीएम पंक 

डब्लू डब्लू ई (WWE) में सीएम पंक का करियर काफी बड़ा और बेहतर था। इस दौरान उनकी कंपनी के ऑफिशियल्स के साथ लड़ाई भी रही जिसकी वजह से 2014 के रॉयल रंबल के बाद उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया था।

इसके बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो वापसी करेंगे लेकिन सबको चौंकाते हुए इस हफ्ते मंगलवार को उन्होंने फॉक्स के FS1 पर प्रसारित हो रहे WWE बैकस्टेज में वापसी कर ली। शो को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता को बढ़ाने के लिए उन्होंने ये भी कहा कि वो अगले हफ्ते उसका हिस्सा होंगे।

इससे एक बात तय है और वो ये कि शो की रेटिंग्स काफी अच्छी होंगी। फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगे, लेकिन वो किसके खिलाफ और कब वापसी करेंगे इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown- 5 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते के एपिसोड में सही की

इस बीच आइए आपको बताते हैं उन 5 मैचों के बारे में जो पंक के करियर के सबसे अच्छे मैच थे:

#5 जैफ हार्डी- समरस्लैम 2009

जैफ हार्डी -सीएम पंक 
जैफ हार्डी -सीएम पंक

ऐज पर जीत दर्ज करके जैफ हार्डी एक्सट्रीम रूल्स में विजयी हुए थे लेकिन इसके तुरंत बाद सीएम पंक ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया। इस जीत के बाद पंक ने हार्डी और बाकी लोगों पर तंज मारना शुरू कर दिया, क्योंकि उनकी नजर में जैफ सब्स्टेंस एब्यूज़ (ड्रग्स लेने) के शिकार थे।

इनके बीच लड़ाई टीएलसी शो में हुई जिसमें अद्भुत प्रदर्शन के बावजूद हार्डी हार गए। इस मैच के खत्म होते ही अंडरटेकर ने पंक पर अटैक किया और अगले कुछ महीनों में उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल जीत लिया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 डेनियल ब्रायन- ओवर द लिमिट 2012

डेनियल ब्रायन-सीएम पंक
डेनियल ब्रायन-सीएम पंक

डेनियल ब्रायन ने इस मैच से पहले पंक की चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच को जीत लिया था। ये दोनों रिंग ऑफ ऑनर में अद्भुत काम करके आए थे और सभी इनके बारे में जानते थे।

आठ साल बाद जब ये दोनों रिंग में साथ आए तो फैंस को ये समझने में देर नहीं लगी कि इन्हें इतना पसंद क्यों किया जाता है। इस मैच को भले ही पंक ने जीता था, लेकिन फैंस इन दोनों को लेकर काफी उत्साहित थे।

ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने

#3 ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम 2013

ब्रॉक लैसनर - सीएम पंक
ब्रॉक लैसनर - सीएम पंक

पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट के तौर पर हमेशा ही काम किया है और इस दौरान भी ऐसा ही लग रहा था जबतक पंक ने ये जाहिर नहीं किया कि वो भी पॉल हेमन के द्वारा मैनेज किए जाते हैं। इसके बावजूद दोनों के बीच लड़ाई नहीं रुकी और शो के दौरान पॉल हेमन की एक गलती का फायदा उठाकर लैसनर ने जीत दर्ज कर ली।

#2 द अंडरटेकर- रेसलमेनिया 29

द अंडरटेकर - सीएम पंक
द अंडरटेकर - सीएम पंक

इस मैच से पहले तक पंक चैंपियन थे और उन्होंने अपना टाइटल रॉयल रंबल में द रॉक के हाथों गंवाया था। इसकी वजह से उन्हें ऐसा लगता था कि उनके मैच को ही शो का मेन इवेंट होना चाहिए। कहानी की शुरुआत करते हुए पंक ने टेकर के पूर्व मैनेजर पॉल बेयरर का मजाक बनाना शुरू किया।

इसके बाद पंक ने उनके अर्न (निशानी) में से राख निकालकर चारों तरफ फेंकना शुरू कर दिया जिसकी वजह से टेकर काफी नाराज हो गए। ये कहानी काफी अच्छी तरह प्रस्तुत की गई थी और सभी को पसंद आई थी।

ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?

#1 जॉन सीना- मनी इन द बैंक 2011

जॉन सीना- सीएम पंक
जॉन सीना- सीएम पंक

इस मैच को सबसे महत्वपूर्ण माना ही जाना चाहिए और उसकी वजह ये है कि पंक ने इस बात का ऐलान शो से पहले ही कर दिया था कि वो हर हाल में मैच के बाद कंपनी छोड़ देंगे। ये मैच 30 मिनट तक चला और इसमें पंक को जीत मिली। जिस बात ने सबको हैरान किया वो ये कि पंक ने कंपनी को वाकई में छोड़ दिया। ये एक अच्छी कहानी बनी लेकिन इसे सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है।

youtube-cover