WWE कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने सभी टीवी शो और पीपीवी का आयोजन पिछले कुछ महीनों से अपने परफॉरमेंस सेंटर में कर रही है। रेसलमेनिया 36 पीपीवी का आयोजन भी परफॉर्मेंस सेंटर किया गया था। इस इवेंट में प्रो रेसलिंग फैंस को बेहतरीन मैच और अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिली थी। कोरोना वायरस महामारी में भी क्रिएटिव टीम बहुत अच्छा काम कर रही है और इस वजह से फैंस को शानदार स्टोरीलाइन भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा तैयार की जाने वाली उन 5 बड़ी फ्यूड्स के बारें में बात करेंगे जो 2020 के आने वाले सेकंड हाफ में देखने को मिल सकती है।
WWE सुपरस्टार ओटिस बनाम एजे स्टाइल्स
मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 में मेंस लैडर मैच देखने को मिला था। इस मैच को ओटिस ने जीत लिया था। इस प्रकार ओटिस इस साल के मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए है। पिछले कुछ महीनों से WWE ओटिस को बहुत पुश दे रहा है और इस समय यह सुपरस्टार मैंडी रोज़ के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है।
एजे स्टाइल्स इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल है और इस टाइटल को जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी ने ओटिस को अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया है और अगर कंपनी इन्हें बड़ा पुश देना चाहती है तो आने वाले इन्हें स्टाइल्स के साथ फ्यूड में शामिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
एंड्राडे बनाम केविन ओवेंस
केविन ओवेंस रेसलमेनिया 36 के बाद लगभग 1 महीने तक टीवी पर दिखाई नहीं दिए है और इन्होंने कुछ सप्ताह पहले ही रॉ ब्रांड में वापसी की है। केविन ओवेंस ने वापसी के बाद अपोलो क्रूज के साथ टीम बनाकर एंजल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी को टैग टीम मैच में हराया था। अपोलो क्रूज ने इस सप्ताह आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में एंड्राडे (Andrade) को हराकर US चैंपियनशिप अपने नाम की थी। केविन ओवेंस के पास इस समय कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है और इस वजह से कंपनी अगर इन्हें आने वाले समय में एंड्राडे के साथ फ्यूड में शामिल करती है तो इन दोनों रेसलर्स को इस फ्यूड से बहुत फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया