5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें फैंस दोबारा चैंपियन बनते देखना चाहते हैं

फिन बैलर और केविन ओवेंस
फिन बैलर और केविन ओवेंस

डब्लू डब्लू ई (WWE) में बड़े से बड़े रेसलर्स काफी मुश्किलों का सामना कर टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त करने में सफल होते हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अब तो कंपनी के पास 2 बड़े टाइटल मौजूद हैं जिससे ज्यादा सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका मिल पाता है।

Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मॉडर्न एरा में चैंपियन बनना मुश्किल है और चैंपियन बने रहना उससे भी ज्यादा मुश्किल है। ऐसा बहुत बार देखा गया है कि किसी चैंपियन को फैंस द्वारा अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद भी उसे किनारे कर दिया जाता है और इसका हालिया उदाहरण कोफी किंग्सटन हैं जिन्हें चंद सेकेंड्स के भीतर WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो रेसलमेनिया में इससे पहले कभी नहीं हुई

इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ पूर्व चैंपियंस के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो दोबारा चैंपियन बनने के हकदार हैं।

# कोफी किंग्सटन

WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन
WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन

इस बात में कोई संदेह नहीं कि कोफी किंग्सटन का पहला चैंपियनशिप सफर सफल और शानदार रहा था। ना केवल रेसलमेनिया 35 तक का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप अच्छा रहा बल्कि उसके बाद भी वो चैंपियन के रूप में सफल हो रहे थे।

Ad

दुर्भाग्यवश FOX पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में उन्हें चंद सेकेंड्स के भीतर टाइटल गंवाना पड़ा था। ब्रॉक लैसनर के सामने कोफी को ऐसे दिखाया गया जैसे वो कोई नौसीखिए रेसलर हों।

इस बात से आप भी सहमत होंगे कि कोफी के पिछले चैंपियनशिप सफर को देखते हुए उन्हें एक बार फिर टाइटल सौंपा जाना चाहिए। वहीं कोफी और बिग ई के बीच वर्ल्ड टाइटल फ्यूड शुरू होती है तो ये एक धमाकेदार स्टोरीलाइन साबित हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

एक समय हुआ करता था जब केविन ओवेंस NXT के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। साल 2017 में ओवेंस पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन रेसलमेनिया 33 से कुछ दिन पहले यानी फास्टलेन 2017 में उन्हें गोल्डबर्ग के हाथों चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।

Ad

यूनिवर्सल चैंपियन रहते उनकी क्रिस जैरिको के साथ दुश्मनी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही थी लेकिन WWE ने रेसलमेनिया 33 में इनका मैच नहीं होने दिया। साफतौर पर देखा जा सकता है कि ओवेंस को चैंपियन रहते कोई यादगार मोमेंट नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं

# सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस अपने करियर में कई बार साबित कर चुके हैं कि वो ना केवल एक बेबीफेस बल्कि हील सुपरस्टार के रूप में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि वो 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं लेकिन इनमें से उनका कोई सा भी चैंपियनशिप सफर सफल नहीं हो पाया था।

Ad

इन दिनों उनका हील कैरेक्टर भी ज्यादा सफल नहीं हो पा रहा है। इसलिए WWE को ये बात समझनी होगी कि अगर वो रॉलिंस को कंपनी का मुख्य सुपरस्टार बनाना चाहती है तो कुछ चीजों में बदलाव जरूर होने चाहिए।

# ब्रे वायट

द फीन्ड
द फीन्ड

जब से ब्रे वायट ने द फीन्ड के कैरेक्टर में वापसी की है तबसे वो केवल WWE के ही नहीं बल्कि पूरी प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले सुपरस्टार बने हुए हैं। दुर्भाग्यवश उन्हें भी उसी सुपरस्टार के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा जिसके (गोल्डबर्ग) हाथों केविन ओवेंस को हार मिली थी।

Ad

अब रेसलमेनिया 36 में उनका सामना जॉन सीना से होने वाला है वहीं रोमन को गोल्डबर्ग पर जीत मिलने की संभावनाएं अत्यधिक हैं। इसलिए रेसलमेनिया के बाद द फीन्ड और रोमन का आमना-सामना नहीं हुआ तो ये WWE की सबसे बड़ी नाकामी होगी।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन हमेशा बड़ा पुश देते हैं

# फिन बैलर

फिन बैलर
फिन बैलर

आपको याद दिला दें कि फिन बैलर को सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन होने का गौरव प्राप्त है लेकिन उस दौरान वो लेवल 1 ही दिन तक चैंपियन रहे। चैंपियन बनने से पहले उन्हें सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और क्रिस जैरिको जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत मिली थी।

चोट के बाद जब उनकी वापसी हुई तो वो दूर-दूर तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के करीब भी नहीं थे। अब वो NXT में हैं इसलिए उनके दोबारा चैंपियन बनने की संभावना थोड़ी कम हैं लेकिन पूरा रेसलिंग यूनिवर्स जानता है कि बैलर एक बार फिर चैंपियन बनने के हकदार हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications