वर्तमान में WWE यूनिवर्स के सभी रेसलिंग फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे है कि इस महीने आने वाला क्राउन ज्वेल पीपीवी बहुत ही जबरदस्त और मजेदार होगा। इस महीने कंपनी द्वारा आयोजित हैल इन ए सैल पीपीवी कुछ खास नहीं था और मेन इवेंट के मैच के अंत ने सभी फैंस को नाराज कर दिया था।
इस पीपीवी के लिए कंपनी ने लगभग सभी मैच की घोषणा कर दी है लेकिन ब्रॉक लैसनर बनाम पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ और टायसन फ्यूरी बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा है। इन मैच के अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और द फीन्ड का मैच होगा।
यह भी पढ़ें:WWE में वापसी होने पर सीएम पंक के लिए 5 ड्रीम मैच
WWE ने हाल ही में इस पीपीवी को रोमांचक और मजेदार बनाने के लिए 20-मैन बैटल रॉयल मैच की घोषणा की है और जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वह वर्तमान यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स से उसी रात यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा।
# 4 ड्रू मैकइंटायर अपनी टीम को छोड़कर चले जाए और फेस टर्न लें
WWE कंपनी छोड़ने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने इंडिपेंडेंट प्रो रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है और साथ ही WWE में पिछले साल वापसी के बाद खुद को टॉप सुपरस्टार के लिस्ट में शामिल कर लिया है। मैकइंटायर कुछ समय से टीवी पर अपनी इंजरी के कारण दिखाई नहीं दे रहे थे लेकिन पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में उन्होंने वापसी कर सभी चौंका दिया।
यह भी पढ़ें:5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
इस पीपीवी में रिक फ्लेयर टीम बनाम होगन टीम का मैच भी है और मैकइंटायर क्राउन ज्वेल पीपीवी में रिक फ्लेयर की टीम का हिस्सा है। अगर वह इस मैच के अंत में रिक की टीम को छोड़कर चले जाते हैं तो यह उनके फेस टर्न के लिए बहुत अच्छा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं