क्लैश ऑफ चैंपियंस WWE के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक तो नहीं है लेकिन साल के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक जरूर है। क्योंकि इसमें कंपनी का हर एक टाइटल डिफेंड होना होता है और 2016 में हुई शुरुआत के बाद से क्लैश ऑफ चैंपियंस में कई यादगार मोमेंट्स भी देखे गए हैं।
इस साल WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के मैच कार्ड में कुल 9 मुकाबलों को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि सभी में किसी ना किसी टाइटल को डिफेंड किया जाना है और संभव ही शो में कई टाइटल चेंज भी देखे जा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य आपके सामने रखने वाले हैं, जिनके बारे में शायद ही आपको कोई जानकारी होगी।
ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां
सैथ रॉलिंस पहली बार नहीं होंगे WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का हिस्सा
सैथ रॉलिंस अपने WWE करियर में कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस की शुरुआत 2016 में हुई थी और रॉलिंस तबसे लेकर आज तक इस पीपीवी के हर एक संस्करण का हिस्सा रहे हैं।
इन दिनों वो मिस्टीरियो फैमिली के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं लेकिन इस साल WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें कोई मैच मिला है। ये पहली बार होगा जब रॉलिंस इस पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें: इन 3 कारणों से रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए
ट्रिपल एच के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रैंडी ऑर्टन
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ड्रू मैकइंटायर को 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने के मामले में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से 16 टाइटल्स के साथ जॉन सीना और रिक फ्लेयर मौजूद हैं।
वहीं दूसरा स्थान ट्रिपल एच के पास है, जो 14 बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं। इसलिए मैकइंटायर को क्लैश ऑफ चैंपियंस के एंबुलेंस मैच में हराकर इस मामले में ऑर्टन द गेम के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 को धमाकेदार बना सकती हैं
ज़ेलिना वेगा पहली बार किसी टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी
ज़ेलिना वेगा ने हाल ही के एक रॉ एपिसोड में मिकी जेम्स को हराकर WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में असुका के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। मेन रोस्टर में वो अधिकांश समय एक मैनेजर के रूप में ही नजर आती रही हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें सिंगल्स पुश देने की कोशिश की जा रही है।
खास बात ये है कि ज़ेलिना वेगा पहली बार किसी चैंपियन को चैलेंज करने वाली हैं। एक ऐसा मौका जो उनके लिए यादगार बन सकता है लेकिन WWE ने इस मैच को किकऑफ शो का हिस्सा बना दिया है।
एजे स्टाइल्स को WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में कभी हार नहीं मिली
इस साल एजे स्टाइल्स एजे स्टाइल्स WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच में सैमी जेन और जैफ हार्डी को चुनौती देने वाले हैं। उन्होंने इस पीपीवी में अपना डेब्यू 2017 में किया था, जब उन्हें जिंदर महल के खिलाफ जीत मिली थी।
वहीं 2019 में उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर के खिलाफ जीत मिली। यानी अभी तक क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्हें हार नहीं मिली है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस साल भी जीत हासिल कर वो अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रख पाते हैं या नहीं।
जे उसो पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज करेंगे
कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो ने फेटल-4-वे मैच में शेमस, मैट रिडल और किंग कॉर्बिन को हराकर WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया था।
ये मौका उन्हें इसलिए मिल पाया है क्योंकि उनके भाई और टैग टीम पार्टनर जिमी उसो फिलहाल चोटिल हैं। वहीं रोमन रेंस भी असल जिंदगी में उनके कज़िन ब्रदर हैं और WWE ने इसी एंगल का प्रयोग कर दोनों भाइयों के बीच गहरी दुश्मनी पैदा कर दी है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में देखने को मिल सकते हैं
द उसोज़ को वैसे तो WWE के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक माना जाता है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये भी है कि जे उसो आज तक अपने करियर में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब जे उसो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते हुए नजर आएंगे।