एक्सट्रीम रूल्स 2019 पीपीवी अब मात्र दो सप्ताह ही दूर रह गया है और अभी तक इसके मैच कार्ड में 5 मुक़ाबले अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। खास बात यह है कि यहाँ यूनिवर्सल और रॉ विमेंस टाइटल एक ही मैच में होंगे, क्योंकि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच एक टीम के रूप में मैच लड़ने वाले हैं।
रॉलिंस और बैकी को मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस की टीम का सामना करना है। दूसरे बड़े मैच में अंडरटेकर-रोमन रेंस की टीम के सामने शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर चुनौती बनकर खड़े हैं। अभी इवेंट 2 सप्ताह दूर है और संभव ही कई बड़े मैच इस पीपीवी से जुड़ने वाले हैं।
पिछले साल हुए एक्सट्रीम रूल्स में कुल 10 मैच हुए थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। यानी अभी मैच कार्ड काफी हद तक खाली ही है। हम ऐसे 5 बड़े मुकाबलों पर प्रकाश डाल रहे हैं जो एक्सट्रीम रूल्स 2019 में हो सकते हैं।
# द आइकॉनिक्स बनाम कबुकी वॉरियर्स (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
हाल ही में टोक्यो में हुए WWE लाइव इवेंट में कबुकी वॉरियर्स (असुका और कायरी सेन) को चैंपियन टीम पर जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही असुका और कायरी, विमेंस टैग टीम टाइटल की नंबर वन कंटेंडर बन गई हैं।
बिली के और पेटन रॉयस ने रैसलमेनिया 35 में टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था, लेकिन चैंपियन के रूप में उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली। सच कहें तो जितने समय तक द आइकॉनिक्स को चैंपियन बने रहना चाहिए था, वो उससे भी अधिक समय तक चैंपियन रही हैं।
बेहतर होगा कि अब एक ऐसी टीम को यह ज़िम्मेदारी सौंपी जाए, जो लगातार रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो और कबुकी वॉरियर्स से बेहतर टीम फिलहाल WWE विमेन रोस्टर में नहीं है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# द रिवाइवल बनाम द उसोज़ (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
द रिवाइवल को अब जाकर वह मिला है जो उन्हें महीनों पहले मिल जाना चाहिए था। कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर को हराते हुए स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर एक बार फिर टैग टीम चैंपियन बने थे।
अब शायद विंस मैकमैहन को भी अंदाजा हो गया है कि टैग टीम डिवीज़न को पुश देने में ही समझदारी है। यही कारण है कि दूसरी ओर हैवी मशीनरी को भी पुश मिल रहा है। खैर, द रिवाइवल और द उसोज़ मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से हैं और जब भी इनके बीच फाइट हुई है, शानदार ही हुई है।
सच कहें तो इन दोनों टीमों को अगर बिना स्टोरीलाइन के भी रिंग में एक दूसरे के खिलाफ उतारा जाए, तो भी ये फैंस के चेहरे को मायूस नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं
# ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ले (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन की शुरुआत सुपर शोडाउन से ही हो गई थी और अभी भी यह जारी है। पिछले कुछ सप्ताह से इनके बीच कुछ ताकत के कॉन्टेस्ट हो रहे हैं लेकिन फैंस को उनमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं रही है।
एक बार आर्म-रैसलिंग और एक बार टग-ऑफ-वार मुक़ाबला भी हुआ, दोनों में ही स्ट्रोमैन को जीत हासिल हुई थी। WWE ने इन दोनों को साथ लाकर अच्छा फैसला तो लिया है, मगर फैंस अभी भी एक अच्छी फाइट का केवल इंतज़ार ही कर रहे हैं।
संभावनाएं ऐसी भी हैं कि एक्सट्रीम रूल्स में यदि आमने-सामने आते हैं तो कुछ लास्ट-मैन स्टैंडिंग जैसा मैच इस स्टोरीलाइन को अच्छा पुश दे सकता है। दोनों के पास एक दूसरे को हराने की ताकत है और साथ ही साथ इसमें ब्लड भी इन्वॉल्व होता है तो इस मुक़ाबले को कई दशकों तक याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: 5 WWE रैसलर्स जिन्हें रॉ का अगला बड़ा सुपरस्टार बना सकते हैं पॉल हेमन
# फिन बैलर बनाम शिंस्के नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में जब शिंस्के नाकामुरा ने बैकस्टेज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन फिन बैलर को कंफ्रंट किया, तो क्राउड़ का रिस्पॉन्स देखने लायक रहा। नाकामुरा काफी समय से किसी बड़ी स्टोरीलाइन से बाहर ही रहे हैं और फिन बैलर तो चैंपियन होते भी इसी तरह की रणनीति का शिकार हैं।
पिछली बार नाकामुरा को इस तरह का रिस्पॉन्स रैसलमेनिया 34 में एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान मिला था। अब जाकर उन्हें किसी सिंगल्स टाइटल फ्यूड का हिस्सा बनने का चांस मिल रहा है।
दूसरी ओर फिन बैलर की इन-रिंग एबिलिटी हमेशा से शानदार ही रही है। यह वाइल्ड कार्ड रूल का ही नतीजा है कि फिन बैलर काफी समय से ऑफ-स्क्रीन ही रहे हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह फाइट हुई तो रैसलिंग फैंस इसे कितना पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: विंस मैकमैहन ने रॉ में बदलाव के लिए उठाया बड़ा कदम
# रिकोशे बनाम एजे स्टाइल्स (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप आयरन मैन मैच)
इसी सप्ताह की रॉ को याद करें तो एजे स्टाइल्स को एक नॉन-टाइटल मैच में रिकोशे पर क्लीन जीत मिली थी। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में रिकोशे, समोआ जो को हराते हुए अपने WWE करियर में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे।
स्टाइल्स ने वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड से बाहर रहते हुए भी दर्शाया है कि उन्हें द फिनोमिनल क्यों कहा जाता है। अब सवाल है कि क्या स्टाइल्स, रिकोशे के साथ यूएस चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनने के लिए हील टर्न लेने वाले हैं।
दोनों मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेस्ट इन-रिंग एथलीट्स में से हैं इसलिए आयरन-मैन मैच इनके बीच फाइट के लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। सोचिए, आधे घंटे तक हाइ-फ्लाइंग मूव्स लगाते दोनों सुपरस्टार्स को देखना फैंस को कितना पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें: चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में रिकोशे की हार के 5 बड़े कारण