WWE Clash of Champions का समापन हो गया है। ये पीपीवी शानदार हुआ था। अब WWE अपने अगले बड़े पीपीवी हैल इन ए सैल की तैयारियों में लग गया है। 25 अक्टूबर को इसका आयोजन होगा। रॉ और स्मैकडाउन में इसे लेकर अब बिल्डअप शुरू हो गया है। ये पीपीवी बहुत बड़ा होता है। हालांकि मैच कार्ड में अभी किसी भी मैच का ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी उम्र को सभी से छुपाकर रखा
WWE हैल इऩ ए सैल इवेंट काफी मजेदार होता है। अब रॉ और स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में इस पीपीवी के लिए कई मैचों का ऐलान हो सकता हैं। अब अगले हफ्ते से WWE ड्राफ्ट भी शुरू हो जाएगा। इस पीपीवी को मजेदार बनाने के लिए ये किया गया है। रॉ और स्मैकडाउन में अब बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है। और इसका सीधा-सीधा असल हैल इन ए सैल पीपीवी में होगा। तो आइए जानते हैं पांच ऐसे मैचों के बारे में जो इस पीपीवी में होने चाहिए।
WWE सुपरस्टार बेली और साशा बैंक्स का मैच होना चाहिए
ये एक ऐसा मैच है जो इस पीपीवी में जरूर होना चाहिए। हाल ही में साशा बैंक्स के ऊपर बेली ने हमला किया था। इसके बाद इन दोनों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई है। वैसे इस मैच का इंतजार WWE यूनिवर्स पिछले कई साल से कर रहा है। बेली और साशा बैंक्स ने साथ में काफी अच्छा काम किया और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी थे। क्लैश ऑफ चैंपियंस में साशा बैंक्स ने वापसी कर बेली के ऊपर हमला किया था।
हालांकि इस फ्यूड को कराने में WWE ने ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाई। निकी क्रॉस और बेली का मैच क्लैश ऑफ चैंपियंस में कराया गया। लेकिन निकी क्रॉस इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाई थी। असुका ने आकर फिर बेली के साथ मैच लड़ा था। हैल इन ए सैल में इन दोनों का मैच हैडलाइन बन सकता हैं क्योंकि कई सालों से फैंस इनका मैच देखने को बेताब हैं। हैल इन ए सैल वैसे भी बडा़ पीवीवी होता है। यहां अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो फिर ये साल का सबसे बेहतरीन मैच भी हो सकता हैं। वैसे भी जिस तरह के हथियार का इस्तेमाल इऩ दोनों ने किया है तो हैल इन ए सैल में इन दोनों का मैच बनता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अजीब तरीकों से चोटिल हुए