WWE मनी इन द बैंक 2019 पे-पर-व्यू के आयोजन में अब कुछ दिन नहीं बल्कि कुछ घंटे बाकी रह गए हैं। MITB लैडर मैचों के अलावा चार अलग-अलग वर्ल्ड टाइटल मैच मनी इन द बैंक 2019 के मैच कार्ड को दिलचस्प और शानदार बना रहे हैं।
सैथ रॉलिंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है, जो संभव ही एक क्लासिक मैच होगा। कोफ़ी किंग्सटन का सामना WWE चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस से होगा। बैकी लिंच अकेली सुपरस्टार हैं जो मनी इन द बैंक में दो टाइटल डिफेंड करने रिंग में उतरने वाली हैं।
इनसे अलग रोमन रेंस को इलायस की चुनौती से पार पाना होगा और इवेंट का अकेला स्टील केज मैच द मिज और शेन मैकमैहन के बीच होगा। सभी मैचों पर गौर किया जाए तो कुल 35 सुपरस्टार्स को मैचकार्ड में जगह मिली है।
इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं, जो मनी इन द बैंक में अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं।
5) एंड्राडे को मिलेगा जेलिना वेगा द्वारा धोखा
NXT के समय से ही एंड्राडे और उनकी बिजनेस मैनेजर जेलिना वेगा की जोड़ी काफी सफल रही है। मेन रोस्टर में भी दोनों साथ में काम करते रहे और पिछले एक वर्ष में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना फैन बेस बढ़ाने में सफलता हासिल की है।
लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अब एंड्राडे और जेलिना अलग होने वाले हैं 23 अप्रैल की स्मैकडाउन पर गौर किया जाए तो जेलिना वेगा, फिन बैलर के खिलाफ एंड्राडे की हार की वजह बनी थीं।
इस मेक्सिकन स्टार रैसलर ने अपनी अंग्रेजी में भी सुधार लाया है। इसी कारण अब ऐसा लगने लगा है कि उन्हें अब किसी मैनेजर की जरूरत नहीं है। इसलिए यदि जेलिना, लैडर मैच में एंड्राडे की हार की बड़ी वजह बनती हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं