प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में द अंडरटेकर (The Undertaker) एक बड़ा नाम है। WWE में पिछले कई दशकों से रेसलिंग कर रहे अंडरटेकर उम्र के उस दौर में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए रेसलिंग करना ज्यादा दिनों तक संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
अंडरटेकर वर्तमान में कंपनी में पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं और साल में एक दो मौकों पर ही रेसलिंग करते हुए नज़र आते हैं। रेसलिंग के किंग कहे जाने वाले अंडरटेकर जल्द ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
रिटायरमेंट से पहले फैंस के साथ हम भी उन्हें एक आखिरी बार धमाकेदार मुकाबले में देखना चाहते हैं लेकिन सवाल यह है कि आखिर उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा ? इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदियों के बारे में जिनके खिलाफ टेकर आखिरी मुकाबला लड़ सकते हैं।
#5 स्टिंग
द अंडरटेकर (The Undertaker) बनाम स्टिंग (Sting) के मुकाबले में किसकी जीत होगी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यह एक ऐसा मुकाबला है जिसका फैंस कई सालों से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
फैंस के लिए यह एक ड्रीम मुकाबला है। हमारे ख्याल से इस स्टिंग के खिलाफ मुकाबले के बाद टेकर रिटायरमेंट ले सकते हैं वहीं स्टिंग पर इस मैच के बाद अपने करियर को यही विराम लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है