Royal Rumble 2020: बैकी लिंच vs असुका मैच के 5 संभावित अंत

रोंडा vs बैकी
रोंडा vs बैकी

जबसे बैकी लिंच को द मैन का दर्जा प्राप्त हुआ है वो असुका को हरा नहीं सकी हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 2019 में असुका ने बैकी को हराया था और और इस बार वो उन्हें रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं।

पिछले साल रॉयल रंबल पीपीवी के बाद द मैन ने रोंडा राउजी और शार्लेट के साथ मिलकर रेसलमेनिया को हेडलाइन किया और डबल चैंपियन भी बनीं। वहीं असुका इस दौरान विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं और अब पिछले कुछ समय से बैकी के साथ चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रॉयल रंबल में देखने को मिल सकते हैं

पिछले 1 साल में चैंपियन को कई नए दुश्मनों का सामना करना पड़ा जो उनसे आगामी पे-पर-व्यू में उनसे बदला ले सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको बैकी और असुका के बीच रॉ विमेंस टाइटल के 5 संभावित अंत बताने वाले हैं।

# बैकी लिंच सफलतापूर्वक रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करेंगी

रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच
रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

इन दोनों के बीच लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल पीपीवी में चैंपियनशिप मैच लड़ा जा रहा है। फ़र्क केवल इतना है कि पिछले साल स्मैकडाउन विमेंस टाइटल दांव पर था और इस साल रेड ब्रांड का टाइटल दांव पर लगा हुआ है।

पिछले एक साल में बैकी डब्लू डब्लू ई (WWE) की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं। उन्होंने ही असुका को इस मुकाबले के लिए चैलेंज किया था और अब जापानी स्टार भी दर्शाना चाहती हैं कि वो अभी भी पूरी WWE विमेंस डिविजन की सबसे बेहतरीन इन रिंग एथलीट हैं।

इस सबके बावजूद बैकी के पिछले एक साल के सफर को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो सफलतापूर्वक रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। इस जीत के साथ उनको पिछले साल मिली हार का बदला भी पूरा हो जाएगा।

# असुका बनेंगी रॉ विमेंस चैंपियन

असुका
असुका

असुका फिलहाल टैग टीम चैंपियन हैं जिसे शायद इस स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में कहीं ना कहीं पीछे छोड़ दिया गया है। पिछले कुछ समय से चाहे उन्हें कमजोर दिखाया जा रहा हो लेकिन यदि WWE उन्हें बड़ा पुश देना चाहती है तो उनका चैंपियन बनना बहुत जरूरी है।

कुछ साल पहले कार्मेला के खिलाफ हार के बाद से उन्हें कोई पुश नहीं मिला है। इसलिए वो इस पुश की सबसे ज्यादा हक़दार हैं जिससे उन्हें रेसलमेनिया के लिए बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो रॉयल रंबल में हो सकती हैं

# कायरी सेन के दखल से असुका को मिलेगी जीत

काबुकी वॉरियर्स
काबुकी वॉरियर्स

TLC पीपीवी 2019 में कायरी सेन चोटिल हो गई थीं और कुछ हफ्ते पहले ही उनकी वापसी हुई है। इस हफ्ते रॉ में उन्हें बैकी के खिलाफ हार मिली थी लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि वो जरूर रॉयल रंबल में असुका के साथ रिंगसाइड मौजूद रहने वाली हैं।

द मैन के पास दोस्तों की कमी है लेकिन असुका के पास नहीं। रेफरी की नजरों से बचकर कायरी, बैकी पर अटैक कर असुका की जीत की वजह बन सकती हैं। इस मैच में जो भी होगा वो रेसलमेनिया 36 की दिशा को तय कर देगा।

# शायना बैज़लर के कारण बैकी लिंच को हार मिलेगी

शायना और बैकी
शायना और बैकी

सर्वाइवर सीरीज 2019 के बाद से बैकी और शायना की दुश्मनी ठंडी पड़ चुकी है। इसे अब दूसरे नजरिए से देखा जाए तो बैज़लर, रिया रिप्ली के हाथों NXT टाइटल गंवा चुकी हैं इसलिए अब उनके मेन रोस्टर में ना आने की कोई वजह दिखाई नहीं पड़ रही है।

काफी फैंस का मानना है कि वो रॉयल रंबल मैच में जीतकर बैकी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। लेकिन मेन रोस्टर में इतनी जल्दी उन्हें इतना बड़ा पुश देना शायद सही फैसला नहीं है इसलिए वो बैकी की हार की वजह बन सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो इस साल रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

# रोंडा राउजी की वापसी

बैकी और रोंडा
बैकी और रोंडा

हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि रेसलमेनिया में रोंडा राउजी को हराकर ही बैकी ने रॉ विमेंस टाइटल जीता था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोंडा वापसी कर रॉयल रंबल मैच जीतने वाली हैं जिससे उन्हें द मैन के खिलाफ रेसलमेनिया मैच मिल सके।

लेकिन उनका नाम रोंडा राउजी है और उन्हें चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के लिए रॉयल रंबल मैच जीतने की जरूरत नहीं है। खास बात ये है कि अभी भी उन्हें 30-विमेंस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Quick Links