डब्लू डब्लू ई (WWE) सर्वाइवर सीरीज पीपीवी अब केवल कुछ ही दिन की दूरी पर है और इस पे-पर-व्यू के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है जब WWE की तीनों ब्रांड्स एक-दूसरे के सामने आने वालेे हैं। मैच कार्ड में शामिल अधिकतर मुकाबले रॉ, स्मैकडाउन और NXT सुपरस्टार्स या टीमों के बीच होने वाले हैं।खास बात यह है कि 2019 सर्वाइवर सीरीज में कंपनी की तीनों ब्रांड्स के वर्ल्ड टाइटल डिफेंड होने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल, द फीन्ड को डेनियल ब्रायन के खिलाफ स्मैकडाउन चैंपियनशिप और एडम कोल किसके खिलाफ NXT वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करेंगे यह अभी तय नहीं हो सका है।खैर इस आर्टिकल में हम द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच पर चर्चा करने वाले हैं, आइए इस मुकाबले के 5 संभावित अंत पर एक नजर डालते हैं।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में हो सकती हैं# कड़े संघर्ष के बाद द फीन्ड को जीत मिलेगीद फीन्ड vs डेनियल ब्रायनडेनियल ब्रायन को मौजूदा दौर के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता है। एक तरफ द फीन्ड फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं वहीँ दूसरी ओर ब्रायन की इन रिंग स्किल्स कितनी बेहतरीन हैं यह हम सभी जानते हैं। इसलिए जाहिर तौर पर फैंस को वायट और ब्रायन के बीच एक धमाकेदार फाइट देखने को मिलेगी।वायट कुछ सप्ताह पहले ही यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि वो फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं। यह सबसे बड़ा कारण है कि WWE कम से कम कुछ महीनों के लिए इस टाइटल को उनसे दूर नहीं करना चाहेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं