WWE हर साल कई पीपीवी का आयोजन करती है लेकिन फैंस के अंदर रॉयल रंबल पे-पर-व्यू को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह होता है क्योंकि इस इवेंट में प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत से चौंकाने वाले पल देखने को मिलते है।
इस बार विमेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा उत्साहित है क्योंकि इस मैच के अंदर जो विमेंस रेसलर्स हिस्सा लेने वाली उनके बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं है क्योंकि इस मैच में हिस्सा लेने वाले 30 रेसलर्स में से 27 रेसलर्स के घोषणा की जा चुकी है। इस पीपीवी के अंदर द बीस्ट मेंस रॉयल रंबल मैच के अंदर सबसे पहले एंट्री करने वाले है। इस वजह से यह पीपीवी और भी रोमांचक बन गया है।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है
रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान बहुत से बड़े रेसलर्स अपनी चौंकाने वाली वापसी कर सकती हैं और इस आर्टिकल में विमेंस रॉयल रंबल मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।
#5 नाया जैक्स की चौंकाने वापसी और उनका रॉयल रंबल मैच जीतना
WWE में बहुत से अच्छे रेसलर्स मौजूद हैं लेकिन कई बार उनके चोट लग जाने की वजह से वह अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। नाया जैक्स अपनी इंजरी के कारण टीवी पर दिखाई नहीं दे रही और इस पीपीवी के अंदर अगर वह वापसी करती है तो यह फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
बैकी लिंच वर्तमान में रॉ विमेंस चैंपियन है और इनका मैच नाया जैक्स के साथ होता है तो यह स्टोरीलाइन के लिए बहुत अच्छा होगा।