5 कारणों से डेनियल ब्रायन को अगला WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना चाहिए

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

सैमी जेन (Sami Zayn) से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल लेने के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट की घोषणा की थी। WWE सुपरस्टार्स के बीच हुए एक्शन से भरपूर मैचों के बाद अब फाइनल का समय आ गया है जो अगले हफ्ते स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच लड़ा जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार मैच पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका है और धमाकेदार साबित होने वाला है और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर डेनियल को अगला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन क्यों बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सभी को प्रभावित किया

2015 में डेनियल को WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल छोड़ना पड़ा था

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

रेसलमेनिया 31 में हुए 7-मैन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल कर पहली बार ये टाइटल अपने नाम किया था। दुर्भाग्यवश एक महीने बाद ही उन्हें चोट के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था।

उसके बाद ब्रायन दोबारा कभी WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बन पाए हैं। वो मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं और लंबे समय तक चैंपियन रहने के हकदार हैं।

डेनियल हर हफ्ते टाइटल को डिफेंड करेंगे

एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन
एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ब्रायन ने स्टाइल्स को कंफ्रंट कर स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वो ना केवल बड़े सुपरस्टस बल्कि युवा स्टार्स के खिलाफ भी इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड करेंगे।

आपको बता दें कि रेसलमेनिया 36 के बाद से ही इस मिड-कार्ड टाइटल की अहमियत कम होती नजर आई है। डेनियल को हमेशा से फैंस का साथ मिलता आया है इसलिए वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट को प्रतिसप्ताह डिफेंड कर इसकी अहमियतता को बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE बैकलैश पीपीवी में देखने को मिल सकती हैं

एजे स्टाइल्स को WWE के मेन इवेंट में वापसी की जरूरत है

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

आपको याद दिला दें कि एजे स्टाइल्स को WWE की ब्लू ब्रांड में इसलिए लाया गया था जिससे व्यूअरशिप में बढ़ोतरी लाई जा सके। अच्छी रेटिंग्स पाने के लिए उनका मेन इवेंट सीन में वापसी करना बहुत जरूरी है।

रोमन रेंस समेत अन्य बड़े सुपरस्टार्स की गैरमौजूदगी में फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास कोई बड़ा टाइटल चैलेंजर भी नहीं है, ये बातें इस ओर संकेत करती हैं कि एक अच्छे मैच के बाद स्टाइल्स को इस मैच में हार मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल

डेनियल ब्रायन कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन सकते हैं

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

मौजूदा परिस्थितियां ऐसी हैं कि स्टाइल्स की तुलना में अगर डेनियल चैंपियन बनते हैं तो उनके लिए कई अन्य स्टोरीलाइंस में शामिल होने के दरवाजे खुले हुए हैं। एक तरफ ड्रू गुलक हैं जिन्होंने हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में ब्रायन के साथ धमाकेदार मैच लड़ा था।

वहीं सैमी जेन भी अगर वापसी करते हैं तो जरूर दोबारा से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को जीतने का प्रयास करेंगे।

डेनियल को WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की स्टाइल्स से ज्यादा जरूरत है

डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन
डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन

पिछले साल WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से ही डेनियल ब्रायन अपना मोमेंटम खो चुके हैं। हालांकि इस बीच वो कई बड़ी फ्यूड्स का हिस्सा भी रहे लेकिन उन दुश्मनियों को फैंस से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।

अब पिछले कुछ महीनों में उन्हें ड्रू गुलक का पार्टनर बनने के बाद थोड़ा मोमेंटम प्राप्त हुआ है और WWE को उन्हें चैंपियन बनाकर इस मोमेंटम को जारी रखना चाहिए और चैंपियन बनने के बाद किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 लैजेंड सुपरस्टार्स जो WWE, WCW और AEW में भी नजर आ चुके हैं