5 कारण क्यों WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतना चाहिए

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE द्वारा आयोजित स्मैकडाउन ब्रांड के पिछले एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। इस टूर्नामेंट में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और ड्रू गुलक के बीच भी मैच देखने को मिला था। इस मैच में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की थी। इस मैच में जीत के बाद अब डेनियल IC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

हाल ही में कुछ दिन पहले WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह बताया था कि सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं कर पाएंगे। इस वजह कंपनी ने इस चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला लिया। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन इस समय अपने घर पर है।

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020

इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों डेनियल ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतना चाहिए।

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन ब्रांड के टॉप रेसलर्स में से एक हैं

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

इस समय स्मैकडाउन ब्रांड के अंदर कोफी किंग्सटन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस ,डेनियल और ब्रे वायट जैसे टॉप रेसलर्स मौजूद हैं। इस समय रोमन रेंस अपनी हेल्थ की वजह से रेसलिंग से दूर है। कोफी किंग्सटन और उनके टैग टीम पार्टनर बिग ई इस समय स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस है।

ये भी पढ़ें-WWE में मौजूदा समय के 3 सबसे ताकतवर रेसलर जिन्होंने दिग्गजों को धूल चटाई

मनी इन द बैंक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की थी और अब सभी फैंस यह जानना चाहते हैं कि ब्लू ब्रांड का कौनसा सुपरस्टार इन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करता है। डेनियल ब्रायन इस समय ब्लू ब्रांड टॉप रेसलर्स में से एक है और इस वजह से यह दिग्गज सुपरस्टार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत सकता है।

टाइटल को एक बार फिर लोकप्रिय करने के लिए

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

पिछले सप्ताह के स्मैकडाउन ब्रांड के एपिसोड में डेनियल ने ड्रू गुलक को हराने के बाद रिंग में एक प्रोमो कट किया था। यह प्रोमो बहुत अच्छा था। इस प्रोमो में इस दिग्गज सुपरस्टार ने कहा कि वह भी जॉन सीना की तरह इस टाइटल को हर सप्ताह डिफेंड करेंगे। जॉन सीना की वजह से ही US चैंपियनशिप फैंस की बीच इतनी लोकप्रिय हो पाई। अगर डेनियल इस टाइटल को जीत जाते है तो यह टाइटल एक बार फिर फैंस के बीच लोकप्रिय हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-5 तरीके जिससे रोमन रेंस की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है

वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ काबिल रेसलर्स में से एक हैं

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन की रिंग और प्रोमो स्किल बहुत अच्छी है। जब भी कंपनी इन्हें किसी बेहतरीन स्टोरीलाइन में शामिल करती है तो उस स्टोरीलाइन लेकर सभी प्रो रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं। इसके साथ ही इस दिग्गज सुपरस्टार ने यह साबित कर दिया कि WWE में लोकप्रिय होने के लिए जॉन सीना या रैंडी ऑर्टन की तरह दिखना जरूरी नहीं है। डेनियल हील और बेबीफेस दोनों ही भूमिका को बहुत अच्छे से निभाते है। इस वजह से ही यह दिग्गज सुपरस्टार अब तक के सर्वश्रेष्ठ काबिल रेसलर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

WWE सुपरस्टार सैमी जेन के साथ अभी तक इनकी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है

डेनियल
डेनियल

सैमी जेन इस समय अपने घर पर है। इन्होंने रोमन रेंस की तरह अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस महामारी में काम करने से मना कर दिया। यह कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल ख़िताब नहीं हारे है। अगर डेनियल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो सैमी जेन की वापसी के बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच एक बेहतरीन फ्यूड की शुरुआत की जा सकती है।

पिछले महीने WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मैच डेनियल और सैमी जेन के बीच हुआ था। इस मैच में सैमी जेन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था लेकिन ऐसा लग नहीं रहा था कि यह मैच इनके बीच आखिरी मैच है।

इंजरी की वजह से रिटायरमेंट

डेनियल
डेनियल

कुछ रेसलर्स को अपनी चोट की वजह से या निजी कारणों की वजह से अपना टाइटल छोड़ना पड़ता है। हाल ही में बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से रॉ विमेंस चैंपियनशिप छोड़ी थी। डेनियल ब्रायन भी अपनी चोट की वजह से एक बार WWE चैंपियनशिप और एक बार IC टाइटल छोड़ चुके हैं। इस वजह से WWE को उन्हें यह टूर्नामेंट जीतने देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-5 बड़ी चीजें जिन्हें WWE में अंडरटेकर अपने नाम नहीं कर पाए

Quick Links