मौजूदा समय में द फीन्ड रेसलिंग का सबसे लोकप्रिय किरदार है। इसकी एक बड़ी वजह है ब्रे वायट का काम जिसकी शुरुआत से ही क्रिटिक्स भी उसे काफी पसंद कर रहे हैं। रेसलमेनिया 35 के बाद शुरू हुए प्रोमोज़ ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ाई है क्योंकि हर गुज़रते हफ्ते के साथ ब्रे का एक नया किरदार नजर आ रहा है। उनके कैरेक्टर का एक पहलू है एक शो का होस्ट, जिसमें कटपुतलियां उनके साथ होती हैं तो वहीं दूसरा है द फीन्ड, जो इससे एकदम उलट है।ये भी पढ़ें: AEW को लगा बहुत बड़ा झटका, डीन एम्ब्रोज़ रेसलिंग रिंग से हुए बाहरइस समय की खबरों के मुताबिक, हैल इन ए सैल में ब्रे का मुकाबला सैथ रॉलिंस या ब्रॉन स्ट्रोमैन से हो सकता है। अगर देखा जाए तो इससे ब्रे को नुकसान होगा और हम उसके बारे में बताने वाले हैं:#5 ये काफी जल्दी होगाये जल्दबाज़ी नुकसानदेह हो सकती है ?द फीन्ड का किरदार काफी जबरदस्त है। इस किरदार में एक तरफ है वो रूप, जिसमें ब्रे एक मजाकिया अंदाज में आते हैं, तो वहीं दूसरे में वो द फीन्ड के रूप में दिखाई देते हैं। इनके किरदार को अभी पूरी तरह से फैंस समझ नहीं सके हैं। अगर ऐसे में उन्हें चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बना देंगे तो फीन्ड का किरदार खराब हो जाएगा। अभी कोई ये भी नहीं बता सकता है कि इस नए रूप में उनके साथ के किरदार कौन हैं और वो कैसे इनकी कहानियों का हिस्सा बनेंगे।ये बेहतर होगा कि कंपनी उनको लेकर जल्दबाजी ना करे क्योंकि उससे ब्रे के कैरेक्टर को नुकसान होगा और ये अच्छी बात नहीं है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं