5 कारणों से विंस मैकमैहन Hell in a Cell में द फीन्ड की हार नहीं होने देंगे  

बड़ी दुश्मनी की शुरुआत
बड़ी दुश्मनी की शुरुआत

फैंस ने अभी केवल सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट की दुश्मनी का एक छोटा सा ट्रेलर ही देखा है और इतने से ही सभी कयास लगाने लगे हैं कि पिछले 3 साल में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: 4 कारण जिनकी वजह से ब्रे वायट जल्द ही WWE के अगले अंडरटेकर बन सकते हैं

यूनिवर्सल टाइटल के समीकरणों से लोग इसलिए भी ऊब गए थे क्योंकि टाइटल पर काफी समय तक ब्रॉक लैसनर काबिज रहे और साथ ही टाइटल रोमन रेंस के इर्दगिर्द भी घूमता रहा। लेकिन अब यूनिवर्सल टाइटल फैंस के फेवरेट सैथ रॉलिंस के पास है और उन्हें टक्कर देने के लिए जो सुपरस्टार खड़ा है वो हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे दिलचस्प करैक्टर बन गया है- द फीन्ड।

अक्टूबर में होने वाले हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉलिंस और फीन्ड आमने सामने होंगे। द आर्किटेक्ट ने पहले ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार रॉलिंस को हार का सामना करना पड़ सकता है। आइये आपको बताते हैं वो 5 कारण जिस वजह से विंस मैकमैहन, द फीन्ड को सैथ रॉलिंस के हाथों हारने नहीं देंगे।


#5 विंस मैकमैहन का प्रोजेक्ट हैं द फीन्ड

The Fiend is on a roll

आप भले ही इतने सालों में विंस मैकमैहन के बारे में कुछ जान पाएं हो या नहीं लेकिन एक बात जगज़ाहिर है कि जब वो खुद किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं तो उसे लेकर वो काफी अटल रहते हैं।

ब्रे वायट 2018 के बाद काफी समय के लिए टीवी से गायब रहे और वो अपने इसी करैक्टर के लिए काम कर रहे थे लेकिन इस सब में अकेले वो ही नहीं बल्कि कहीं ना कहीं विंस मैकमैहन भी शामिल थे। इसी वजह से द फीन्ड कंपनी में काफी तेज़ी से ऊपर की तरफ बढ़े। सैथ रॉलिंस के जीतने के आसार इसलिए कम हैं क्योंकि विंस मैकमैहन अपने प्रोजेक्ट को कोई नुकसान नहीं पहुँचने देंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 द फीन्ड शानदार लय में हैं

Is there anyone who can stop The Fiend?

WWE में और असल जिंदगी में भी एक चीज़ अक्सर कही जाती है कि जब लोहा गरम हो तो हथोड़ा मार देना चाहिए। कुछ ऐसा ही इस साल WWE ने 3 बड़े सुपरस्टार्स के साथ किया- कोफ़ी किंग्सटन, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस।

लेकिन अगर इन तीनों की हालिया परफॉर्मेंस देखें तो एक बात साफ़ पता लग जाती है कि ये तीनों सुपरस्टार्स अभी लय में नहीं है। इसके उलट द फीन्ड मौजूदा दौर में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही कारण है कि कंपनी रॉलिंस के हाथों हरवाकर इनका की लय नहीं तोड़ेगी।

#3 द फीन्ड की हार WWE के एक अच्छे करैक्टर को खराब कर देगी

The Fiend made a huge impact on RAW

WWE में रिंग में परफॉर्म करने की अहमियत तो है ही लेकिन इसी के साथ किसी भी करैक्टर की अहमियत भी बहुत ज़्यादा होती है। ये ज़रूरी नहीं कि रिंग में हर मैच जीतने वाले रेसलर का करैक्टर शानदार हो और इसी वजह से कई रेसलर्स गुमनानी के अंधेरे में भी खो गए।

इसके उलट फैंस हमेशा शानदार करैक्टर को याद रखते हैं फिर भले ही वो रेसलर ज़्यादा मैच जीते या नहीं।फिलहाल द फीन्ड का करैक्टर हर तरफ अपना जादू बिखेर रहा है। ऐसे में WWE कभी नहीं चाहेगी कि फैंस के पसंदीदा करैक्टर को किसी भी हार का सामना करना पड़े।

#2 द फीन्ड को लंबे समय तक बचाकर रखने की जरूरत

There needs to be a long-term objective

अगर WWE के पास द फीन्ड के लिए लंबे समय तक कोई योजना नहीं है तो ऐसे में उन्हें रिंग में लाना एक व्यर्थ फैसला साबित होगा। हालांकि ऐसा लगता नहीं है क्योंकि जिस तरह द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में अपनी जगह बनाई है उससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ने उनके लिए कुछ बड़ा सोचा है।

अगर कंपनी द फीन्ड को आगे चलकर बड़ी योजनाओं का हिस्सा बनाने वाली है तो ऐसे में ये ज़रूरी हो जाता है कि वो ऐसे बड़े मैचों को अपने नाम करना शुरू करें।

#1 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कुछ नया करने की कोशिश

Seth Rollins faces a huge challenge ahead

इस समय मंडे नाइट रॉ की कमान पॉल हेमन के हाथों में है और काफी हद तक ये साफ़ है कि कंपनी अब यहाँ से किसी नई दिशा में जाने की शुरुआत करेगी। लेकिन ऐसा करना तब मुश्किल होता है जब हर हफ्ते आपके सामने एक शो हो। हालांकि WWE प्रयास ज़रूर कर रहा है।

कुछ इस तरह ही अब कंपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दिशा भी बदलना चाहेगी। टाइटल पर हमेशा किसी ना किसी बेबीफेस को काबिज़ रखने की योजना अब WWE बदलना चाहेगी। ऐसा करने के लिए ये शायद सबसे अच्छा मौका है जब द फीन्ड हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस के सामने होंगे।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications