रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ था। इस मैच में सभी को प्रो रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अभी तक बहुत अच्छा काम किया है और इन्होंने कई पीपीवी के मेन इवेंट मैच में भी हिस्सा लिया है।रेसलमेनिया 36 के बाद आयोजित हुए स्मैकडाउन ब्रांड के पहले एपिसोड के मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत हासिल की और इस मैच के बाद फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट में ब्रे वायट ने जॉन सीना और उनके नए गिमिक के बीच हुए मैच के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन से कहा कि उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।इसके अलावा ब्रे वायट ने अपने प्रोमो में यह भी कहा कि उनकी एक चीज़ है जो स्ट्रोमैन के पास है और वो है यूनिवर्सल टाइटल। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी कहा कि वह कभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट के साथ मैच लड़ने के लिए तैयार है।यही भी पढ़ें:WWE रेसलमेनिया 36: 7 चीजें जो पूरी तरह से सही हैइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों WWE ने ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए प्रतिद्वंदी बनाया है।#5 दोनों रेसलर्स एक-साथ पहले भी काम कर चुके हैंब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैनहर साल WWE में कुछ रेसलर्स का डेब्यू देखने को मिलता है। कंपनी इन डेब्यू को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करती ताकि इन रेसलर्स को आने वाले समय में रोस्टर के सबसे बड़े रेसलर्स की लिस्ट में शमिल किया जा सके लेकिन कंपनी हर बार ऐसा करने में सफल नहीं होती है।ब्रॉन स्ट्रोमैन का मेन रोस्टर में डेब्यू अन्य रेसलर्स से थोड़ा अलग है और इन्होंने 2015 में डेब्यू किया था। डेब्यू के समय यह वायट फैमिली का हिस्सा थे और इनका शरीर देखकर सभी रेसलिंग फैंस को उस समय अनुमान हो गया था कि कंपनी इन्हें आने वाले समय बड़ा पुश जरुर देगी। वायट फैमिली से अलग होती है कंपनी ने इन्हें बहुत ज्यादा पुश दिया और इनके बेहतरीन काम की वजह से यह बहुत जल्द ही कंपनी के सबसे टॉप रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।#4 इस समय ब्रे वायट सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी है“At anytime you want, I’m ready to LET YOU IN!” - #UniversalChampion @BraunStrowman to @WWEBrayWyatt #SmackDown pic.twitter.com/oC0u6QBGsC— WWE (@WWEIndia) April 11, 2020इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि रोमन रेंस टीवी पर कब दिखाई देंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन अब कुछ महीनों तक रेसलिंग करते हुए नहीं दिखेंगे और स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में अभी रोमन रेंस जीतना बड़ा कोई भी सुपरस्टार मौजूद नहीं है जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चुनौती दे सके। इस वजह से शायद कंपनी ने अपने प्लान में बदलाव कर ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन को विरोधी बनाया।यह भी पढ़ें: 5 बड़े दुखद पल जिन्होंने WWE को पूरी तरह हिला दियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं