आमतौर पर फैंस का ध्यान एक WWE शो के आयोजन के बाद अगले बड़े इवेंट पर अधिक होता है। लेकिन मनी इन द बैंक के साथ ऐसा नहीं है, ब्रॉक लैसनर के हाथ में वह ब्रीफ़केस हर बार यही याद दिलाता है कि किस तरह WWE यूनिवर्स को हैरान करते हुए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट जीता था।
कई सप्ताह से पॉल हेमन उनके कैश-इन को टीज़ कर रहे हैं, मगर सप्ताह दर सप्ताह कैश-इन की नई तारीख सामने आ रही है। पिछले दो मनी इन द बैंक विनर्स के असफल होने के कारण इस बार ब्रॉक लैसनर जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन सोचिए अगर लगातार तीसरे साल भी कैश इन असफल रहा तो क्या होगा।
इस आर्टिकल में हम ऐसी पाँच चीजें आपके सामने रखने वाले हैं, जो बताती हैं कि लैसनर का कैश इन निश्चित रूप से असफल होना चाहिए।
# लैसनर पर फेल होने का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा
पहले कैश-इन के असफल होने का अनचाहा रिकॉर्ड किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार के नाम नहीं है। 2012 में जॉन सीना पहले सुपरस्टार बने थे, जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का फायदा नहीं उठा पाये। सीना पहले ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार होने की भूमिका निभा रहे थे। सीना उस समय तक दस बार WWE चैंपियन बन चुके थे और शायद कैश-इन के सफल होने की उन्हें कोई खास जरूरत नहीं थी।
लैसनर भी आज उसी समय से गुजर रहे हैं और वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक हैं। द बीस्ट को सीना से भी बेहतर तरीके से बुक किया गया है और अब जब वो कैश-इन करने के बेहद करीब हैं। यह मानने वाली बात है कि अगर वो चैंपियन नहीं भी बन पाते हैं तो इससे उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं