5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर का Money in The Bank कैश-इन सफल नहीं होना चाहिए

Enter caption

आमतौर पर फैंस का ध्यान एक WWE शो के आयोजन के बाद अगले बड़े इवेंट पर अधिक होता है। लेकिन मनी इन द बैंक के साथ ऐसा नहीं है, ब्रॉक लैसनर के हाथ में वह ब्रीफ़केस हर बार यही याद दिलाता है कि किस तरह WWE यूनिवर्स को हैरान करते हुए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट जीता था।

कई सप्ताह से पॉल हेमन उनके कैश-इन को टीज़ कर रहे हैं, मगर सप्ताह दर सप्ताह कैश-इन की नई तारीख सामने आ रही है। पिछले दो मनी इन द बैंक विनर्स के असफल होने के कारण इस बार ब्रॉक लैसनर जीत लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन सोचिए अगर लगातार तीसरे साल भी कैश इन असफल रहा तो क्या होगा।

इस आर्टिकल में हम ऐसी पाँच चीजें आपके सामने रखने वाले हैं, जो बताती हैं कि लैसनर का कैश इन निश्चित रूप से असफल होना चाहिए।

# लैसनर पर फेल होने का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा

Enter caption

पहले कैश-इन के असफल होने का अनचाहा रिकॉर्ड किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार के नाम नहीं है। 2012 में जॉन सीना पहले सुपरस्टार बने थे, जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का फायदा नहीं उठा पाये। सीना पहले ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार होने की भूमिका निभा रहे थे। सीना उस समय तक दस बार WWE चैंपियन बन चुके थे और शायद कैश-इन के सफल होने की उन्हें कोई खास जरूरत नहीं थी।

लैसनर भी आज उसी समय से गुजर रहे हैं और वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक हैं। द बीस्ट को सीना से भी बेहतर तरीके से बुक किया गया है और अब जब वो कैश-इन करने के बेहद करीब हैं। यह मानने वाली बात है कि अगर वो चैंपियन नहीं भी बन पाते हैं तो इससे उनके करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# लैसनर को टाइटल से दूर रखने के लिए

Enter caption

रैसलमेनिया 35 के सफर में यदि आपको याद हो तो ब्रॉक लैसनर का किरदार सैथ रॉलिंस के कारण कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा था। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि वो एक पार्ट-टाइम रैसलर की तरह पार्ट-टाइम यूनिवर्सल चैंपियन की भूमिका निभा रहे थे।

यूनिवर्सल टाइटल उनसे दूर गए एक महीना ही बीता था कि वो एक बार मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर इसके करीब आ गए हैं। WWE की रणनीतियां साफ हैं कि अभी नहीं तो कुछ समय बाद वो चैंपियन बन ही जाएँगे, क्योंकि यहाँ बिना मतलब कुछ नहीं होता। वो अब एक फुल-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं और यह दर्शाता है कि उनके लिए विंस मैकमैहन के पास बड़े प्लान्स मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के WWE फ्यूचर को लेकर किया बड़ा खुलासा

# नई फ्यूड की शुरुआत

Enter caption

लैसनर का गुस्सा मतलब उसके बाद उन्हें अपना गुस्सा निकालने के लिए किसी को तो अपना टारगेट बनाना होगा। टारगेट से हमारा मतलब नई फ्यूड से है, फिर वो चाहे रॉलिंस के साथ शुरू हो या फिर किसी अन्य सुपरस्टार के खिलाफ।

फैंस की दृष्टि से देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर फ्यूड एक बेहतर विकल्प हो सकती है। क्योंकि इनके बीच लड़े गए अभी तक सभी मैच या तो क्लीन रूप से ख़त्म नहीं हुए या फिर किसी अन्य सुपरस्टार ने दखल दिया है। इससे स्ट्रोमैन को भी वह पुश मिलेगा, जिसका वो महीनों से इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि रैसलिंग वर्ल्ड में विंस मैकमैहन से बड़ा मास्टरमाइंड कोई नहीं है

# लैसनर की पुराने किरदार में वापसी

Enter caption

एक समय था, जब लैसनर चैंपियन थे और सैथ रॉलिंस कैश-इन करने का मौका ढूंढ रहे थे। अब चीजें उलट हैं, रॉलिंस चैंपियन हैं और द बीस्ट कैश-इन का मौका तलाश रहे हैं। फर्क इतना है कि द बीस्ट इंकार्नेट के किरदार को कुछ कॉमेडी अंदाज में पेश किया जा रहा है।

उनका यह कॉमेडी किरदार कितना और कब तक सफल रूप से जारी रहेगा, यह लैसनर जैसे मॉन्स्टर रैसलर के साथ न्याय नहीं है। क्या होगा अगर लैसनर के कैश-इन के दौरान कोई अन्य सुपरस्टार का दखल दे और लैसनर एक बार फिर उसी पुराने किरदार में आकर रिंग में मौजूद अन्य रैसलर्स को एक के बाद एक जर्मन सुपलेक्स देकर अपना गुस्सा निकालें।

# सैथ रॉलिंस को ताकतवर दिखाने के लिए

Enter caption

रॉ की रेटिंग्स के बारे में अधिकतर WWE फैंस जानते हैं कि ये लगातार नीचे गिर रही है। रॉलिंस चैंपियन होने के साथ-साथ माइक पर भी अच्छा बोलते हैं और वो खासे लोकप्रिय भी हैं। विंस मैकमैहन के पास व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी लाने का इसके अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं है।

ब्रॉक लैसनर का एक बार फिर चैंपियन बनना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है। बेहतर होगा कि द आर्किटेक्ट आने वाले समय में एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन या फिर ब्रे वायट के चैलेंज को स्वीकार करें और इसके लिए लैसनर के कैश-इन का असफल रहना जरूरी हो जाता है।