डब्लू डब्लू ई(WWE) का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होने जा रहा है। इस पीपीवी के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की टीम बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस का सामना करेंगे। आपको बता दें इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप और रॉ विमेंस चैंपियनशिप दोनों ही दांव पर होंगे, यानि कि सैथ या बैकी कोई भी इस मैच में पिन हो जाता हैं तो दोनों को ही अपने चैंपियनशिप से हाथ धोना पड़ेगा।
पॉल हेमन ने वादा किया है कि मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉक लैसनर इस पीपीवी में आने वाले हैं और यह उन पर है कि वो अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हैं या नहीं। अगर वो इस पीपीवी में आते हैं वो जरुर ही सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के मैच में दखल देंगे।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स में बैकी लिंच को F5 दे सकते हैं।
#5 यह पूरी तरह से पॉल हेमन का मूव होगा
इस साल का एक्सट्रीम रूल्स पॉल हेमन के WWE के नए एग्जीक्यूटिव मैनेजर के तौर पर पहला पीपीवी होगा। पॉल हेमन ने इन कुछ हफ़्तों में ही दिखा दिया है कि वो क्या कर सकते हैं, जैसे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा बॉबी लैश्ले को एंट्रेंस में लगे स्क्रीन पर फेंकने के लिए बुक करना, नए स्टार्स जैसे कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, रिकोशे को पुश करना। हेमन कुछ ऐसा ही एक्सट्रीम रूल्स में भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: रैंडी ऑर्टन की चोट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
अगर लैसनर इस पीपीवी के दौरान आकर सैथ रॉलिंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश करते हैं तो यह संभव है कि बैकी लिंच, लैसनर को उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने से जरुर रोकेगी और ऐसा करने पर ब्रॉक लैसनर अगर उन्हें F5 मार दें तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं