WWE द्वारा आयोजित इस बार के रेसलमेनिया 36 की पहली रात को बहुत से अच्छे मैच देखने को मिले। कंपनी ने पहली यह घोषणा कर बता दिया था कि रेसलमेनिया 36 इस बार कोरोना वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित किया जाएगा। द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ बोनयार्ड मैच भी सभी फैंस को बहुत पसंद आया।
रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस के बीच सिंगल मैच देखने को मिला। इस मैच में केविन ओवेंस ने जीत हासिल की और यह मैच रेसलमेनिया 36 की पहली रात को आयोजित हुए सबसे अच्छे मैचों में से एक था। इन दोनों रेसलर्स की स्टोरीलाइन में समोआ जो, बडी मर्फी और टैग टीम ऑथर्स ऑफ पेन के आने से फैंस को यह स्टोरीलाइन पसंद आ रही थी।
सभी प्रो रेसलिंग फैंस को पहले लग रहा था कि कंपनी हील सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को यह मैच जीतने देगी ताकि आने वाले समय में एक बार फिर चैंपियनशिप के होने वाले मैच की स्टोरीलाइन में शामिल हो जाए लेकिन अंत में सभी फैंस को चौंकाते हुए केविन ने यह मैच जीत लिया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 के बाद 5 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस के साथ जुड़कर अपने करियर को बचा सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारें में बात करेंगे कि क्यों केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को रेसलमेनिया 36 में हुए मैच में हरा दिया।
#5 फैंस को खुश करने के लिए
कंपनी इस समय यह बात अच्छे से जानती है कि कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया के लोग बहुत परेशान है और नकारात्मकता से भरे हुए। इस वजह से कंपनी बेबीफेस केविन को यह मैच जीतने दिया ताकि वह फैंस को खुश कर सके।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
कंपनी द्वारा आयोजित अधिकतर मैचों की स्टोरीलाइन में हील और बेबीफेस सुपरस्टार दोनों होते है ताकि फैंस मैच के लिए तैयार की जाने वाली स्टोरीलाइन से आसानी से जुड़ पाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 परफॉर्मेंस सेंटर के कारण
कोरोना वायरस की वजह हाल ही में कंपनी ने पिछले कुछ रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर किया। इन सभी एपिसोड के अंदर ऐज, रैंडी ऑर्टन और द अंडरटेकर ने बहुत ही अच्छे प्रोमो कट किए। रेसलमेनिया 36 को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित करने से सबसे ज्यादा फायदा केविन बनाम द आर्किटेक्ट की स्टोरीलाइन को हुआ था।
यह भी पढ़ें : 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ रोमन रेंस की जगह ली
रेसलमेनिया 36 को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित करने से केविन को भी फायदा हुआ क्योंकि बहुत सी रिपोर्ट्स के अनुसार सैथ रॉलिंस इस मैच को जीत जायेंगे और आने वाले समय कंपनी के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक होंगे लेकिन कोरोना की वजह से सब प्लान बाद में बदल दिए गए।
#3 आने वाले समय में केविन को बड़े टाइटल मैच में शामिल करने के लिए
केविन ओवेंस ने जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड किया तो वह इस मैच को नहीं जीत पाए और गोल्डबर्ग ने नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके बाद से लेकर अभी तक केविन को फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए कोई भी मैच नहीं मिला लेकिन अब शायद कंपनी केविन को बड़ा पुश देना चाहती हो ताकि वह चैंपियनशिप जीत सके।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होने वाला है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को केविन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दे तो आने वाले समय में अच्छा मैच और अच्छी स्टोरीलाइन भी देखने को मिलेगी।
#2 सैथ रॉलिंस को फिर से तैयार करना
पिछले साल दिसंबर महीने के अंदर सैथ रॉलिंस ने हील टर्न लिया था। हील टर्न लेने के बाद उन्होंने अपना ग्रुप बनाया और इस ग्रुप में ऑथर्स ऑफ पेन एवं बडी मर्फी शामिल हुए। रेसलमेनिया 36 में केविन ओवेंस और द आर्किटेक्ट के बीच मैच हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस की मदद के लिए उनके ग्रुप का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जो अपने रिटायरमेंट से बाहर आने के बाद इन बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना चाहते हैं
इन सब चीजों को देखकर लग रहा है कि कंपनी सैथ रॉलिंस के हील किरदार को जारी रखेगी लेकिन आने वाले समय में किसी सुपरस्टार के साथ अब वह शायद अकेले ही मैच लड़े ताकि उन्हें फिर से फैंस के बीच लोकप्रिय बनाया जा सके।
#1 केविन को उनका रेसलमेनिया पल देने के लिए
केविन के NXT ब्रांड से मेन रोस्टर में आकर बहुत कुछ हासिल किया है लेकिन उन्हें उनका कोई बड़ा रेसलमेनिया पल नहीं मिला। द आर्किटेक्ट ने इस मैच के दौरान पूरी कोशिश कि वह यह मैच जीत जाए ताकि केविन को उनका रेसलमेनिया पल न मिले लेकिन सैथ रॉलिंस इसमें कामयाब नहीं हुए।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया
इस मैच की शुरुआत में केविन ओवेंस को डिस्क्वालिफिकेशन जरिए जीत मिली। इसके बाद जब रॉलिंस रिंग से बाहर जा रहे थे तब केविन ने उन्हें नो डिसक्वालिफिकेशन और नो रूल्स मैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच फिर एक मैच देखने को मिला और केविन ने जीत हासिल कर अपना रेसलमेनिया पल हासिल कर लिया।