रे मिस्टीरियो जिनकी लंबाई दूसरे सुपरस्टार्स से कुछ कम है मगर इसके बावजूद उन्हें रेसलिंग वर्ल्ड का लैजेंड कहा जाता है। लैजेंड इसलिए क्योंकि उनकी इन रिंग एबिलिटी कमाल की रही है और अपने करियर में उन्होंने कई महान रेसलर्स को रिंग में मात दी है।इस सप्ताह रॉ में हुए 5-वे-एलिमिनेशन मैच में मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, रॉबर्ट रूड और रिकोशे को हराते हुए अगले सप्ताह रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल कर लिया है। कुछ फैंस अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि इस पूर्व चैंपियन को आखिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका क्यों दिया जा रहा है।इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों पर ही प्रकाश डाल रहे हैं जो बताते हैं कि आखिर मिस्टीरियो क्यों सैथ रॉलिंस को अगले सप्ताह यूनिवर्सल टाइटल मैच में चुनौती देते नजर आने वाले हैं।यह भी पढ़ें: 3 दुश्मनियां जिन्हें 2019 हैल इन ए सैल पीपीवी में समाप्त हो जाना चाहिए# फैंस के लिए एक ड्रीम मैचHaving a blast here @Vikings Vs @Raiders game! #Booyaka619 https://t.co/TobOdCyybV— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) September 22, 2019रे मिस्टीरियो पिछले ढाई दशक से रेसलिंग वर्ल्ड से जुड़े हुए हैं इसलिए ऐसा कहना कोई गलत बात नहीं होगी कि सैथ रॉलिंस भी इस चैंपियन सुपरस्टार को रिंग में लड़ते देख बड़े हुए होंगे। एक तरफ इस दौर में डब्लू डब्लू ई (WWE) का मुख्य सुपरस्टार(सैथ रॉलिंस) और दूसरी ओर लैजेंड रे मिस्टीरियो के बीच भिड़ंत किसी ड्रीम मैच से कम तो बिल्कुल भी नहीं होने वाली।रेसलमेनिया 35 के बाद हालांकि 1 महीने के लिए ब्रॉक लैसनर भी चैंपियन रहे लेकिन अधिकांश समय पर यह टाइटल रॉलिंस के पास ही रहा है। इसलिए उन्हें किसी नए प्रतिद्वंदी की सख्त जरुरत थी। अब संभव ही रे मिस्टीरियो जैसे अनुभवी सुपरस्टार का इस स्टोरीलाइन में शामिल होना ब्रे वायट के हील किरदार को दभी फायदा पहुंचा सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं