डब्लू डब्लू ई (WWE) इस समय अपने अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल की तैयारी में लगा हुआ है। इस पीपीवी को लेकर कंपनी किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रखना चाहता है। इसी वजह से इवेंट के मैच के कार्ड में बदलाव हो रहा है। हाल में ही यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस की जगह रोमन रेंस को होगन टीम का कैप्टन बनाया गया है। इससे पहले सैथ उनकी टीम के कैप्टन थे।
गौरतलब है कि इस पीपीवी में वो अपना यूनिवर्सल टाइटल एक बार फिर से ब्रे वायट ( द फीन्ड) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ऐसे में पहले उम्मीद की जा रही थी शायद वो एक बार फिर से इवेंट में दो बार रिंग में नजर आ सकते हैं लेकिन अब उन्हें एक मैच से हटा दिया गया है। तो आइए जानते हैं वो 5 कारण जिस वजह से WWE उन्हें एक इवेंट में दो बार रिंग में आने की इजाजत क्यों नहीं दे रहा है।
#5 ब्रे वायट ( द फीन्ड) के साथ फ्यूड में सैथ को मिक्स रिएक्शन मिलने की वजह से
हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में ब्रे वायट ( द फीन्ड) का सामना सैथ से हुआ था। इस मैच के फिनिश को लेकर फैंस लगातार निराशा जता रहे हैं। कंपनी ने इस फ्यूड को शुरुआत में जिस तरह से बुक किया था, उससे फैंस को उम्मीद थी कि शायद उन्हें एक यादगार मैच मिल सकता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
जिस वजह से कंपनी इस समय किसी भी तरह इस हालात को और ख़राब नहीं करना चाहती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्हें इस पीपीवी में भी मिक्स रिएक्शन का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में WWE उन्हें इस पीपीवी में सिर्फ एक बार ही रिंग में देखना चाहती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं