5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस को अब हील टर्न ले लेना चाहिए
सैथ रॉलिंस एक ऐसा नाम जिन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस द आर्किटेक्ट और द बीस्ट स्लेयर जैसे नामों से भी जानते हैं। जो फैंस उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट से फॉलो कर रहे हैं, वो एक समय ऐसा सोचते थे कि रॉलिंस कभी भी WWE के लिए काम नहीं करेंगे।
ऐसा कहने के कई कारण हैं क्योंकि उस समय रॉलिंस का बॉडीवेट काफी कम हुआ करता था मगर WWE में तो अधिकांश समय पर हैवीवेट रेसलर्स को ही तवज्जो दी जाती है। दूसरी ओर इंडिपेंडेंट सर्किट और WWE का काम करने का तरीका आज भी काफी अलग है।
सैथ ने ना केवल WWE के साथ डील ही साइन नहीं की है बल्कि यहां सफल भी रहे हैं। समय-समय पर उन्होंने अपने किरदार में तब्दीली की और उस रोल को बेहद अच्छे ढंग से निभाकर दर्शाया कि वो कितने प्रतिभा के धनी हैं। इन दिनों वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं मगर कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें हील टर्न ले लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि द आर्किटेक्ट को अब वाकई में हील टर्न ले लेना चाहिए।
# पिछले कुछ समय से किसी हील सुपरस्टार की तरह बर्ताव कर रहे हैं
स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए सैथ रॉलिंस की बैरन कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन बिल्ड-अप को याद करें तो वो अधिकांश समय किसी हील सुपरस्टार सा बर्ताव कर रहे थे। यह तो सभी जानते थे कि कॉर्बिन एक ऐसा स्पेशल गेस्ट रेफ़री चुनने वाले थे जो उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंचा सके।
जब भी कॉर्बिन गेस्ट रेफ़री का नाम सामने लाने की कोशिश करते, अगले ही पल रॉलिंस स्टील चेयर लेकर वहाँ पहुँच जाते। यदि मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन बेबीफेस सुपरस्टार की तरह रिएक्ट कर रहे होते तो वो कॉर्बिन की किसी भी चुनौती को स्वीकार करने में ही समझदारी दिखाते।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं