मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर का किरदार पूरी तरह बदल चुका है। आमतौर पर जिस तरह द बीस्ट दूसरे रैसलर्स की धुनाई करने में विश्वास रखते हैं, फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें लैसनर का यह किरदार पुराने वाले किरदार से पसंद आ रहा है।
साथ ही साथ लैसनर अपने मज़ाकिया किरदार के पीछे WWE पर भी निशाना साध रहे हैं। 31 मई के रॉ एपिसोड के बाद स्टैफनी मैकमैहन ने कहा था कि यदि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो वो कड़ा रुख अपना सकती हैं।
इन सब के बाद पॉल हेमन ने कहा था कि वो अगली रॉ में कैश इन करने वाले हैं। बेशक पुष्टि की जा चुकी है कि लैसनर इस हफ्ते रॉ में कैश इन करने वाले हैं, मगर गारंटी नहीं है कि क्या वाकई में कैश-इन होगा या नहीं। इसलिए हम ऐसे पाँच कारणों पर चर्चा करने वाले हैं जो बताते हैं कि विंस मैकमैहन, लैसनर को रॉ में कैश इन नहीं करने देंगे।
#5 ब्रॉक लैसनर की रॉ में वापसी केवल रेटिंग्स में बढ़ोतरी के लिए हो रही है
पिछले सप्ताह तक स्टोरीलाइन के हिसाब से लैसनर को ज्ञान नहीं था कि उनके पास कैश इन के लिए पूरा साल बाकी है। इसके बाद उन्होंने माइक अपने हाथों में लिया और रॉलिंस को देखकर हंसने लगे।
अब जिस तरह स्टैफनी मैकमैहन और लैसनर के बीच स्थिति कुछ बिगड़ी हुई नजर आ रही है, उसे स्टोरीलाइन का हिस्सा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। स्टोरीलाइन का हिस्सा यानी रेटिंग्स में सुधार का एक पैंतरा, उससे अधिक कुछ नहीं।
आपको याद दिला दें कि मैकमैहन परिवार ने उन्हें अभी तक सजा नहीं दी है। सजा को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते रॉ में उन्हें कैश इन करने से वंचित रखा जा सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 वो सुपर शोडाउन में कैश इन करेंगे
पिछले सप्ताह बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले और द मिज को फैटल-फोर-वे मैच में हराते हुए सुपर शोडाउन के लिए यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल किया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में कैश इन कर सकते हैं।
आने वाली रॉ में लैसनर द्वारा कैश इन ना करने का दूसरा सबसे बड़ा कारण यही है कि वो अगले सप्ताह सऊदी अरब में कैश इन कर सकते हैं। सुपर शोडाउन के आयोजक किसी भी WWE इवेंट में अच्छा खासा पैसा इन्वेस्ट करते हैं, इसलिए उनकी मांगों के अनुरूप विंस मैकमैहन को बड़े सुपरस्टार्स को इस इवेंट में शामिल करना ही होगा।
अब बड़ा सवाल यह है कि लैसनर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे या लगातार तीसरे साल कैश इन विफल होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो ब्रॉक लैसनर के कैश इन के दौरान हो सकती हैं
#3 WWE नहीं चाहती कि सैथ रॉलिंस को इतनी जल्दी यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़े
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले दो मनी इन द बैंक विनर्स को कोई खास सफलता नसीब नहीं हुई है। इस बार AEW के साथ चल रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए विंस मैकमैहन नहीं चाहेंगे कि उनकी रणनीतियां किसी भी रूप में असफल हों।
अब तो ब्रीफकेस लैसनर के हाथों में है और विंस को इस मौके का पूरा फायदा उठाना होगा। रॉ WWE का साप्ताहिक एपिसोड है और किसी गैर पीपीवी में कैश इन की रणनीति किस तरह उल्टी पड़ सकती है, मैकमैहन परिवार को यह समझना होगा।
यह तय माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस को जब भी हार मिलेगी, लैसनर के हाथों ही मिलेगी। मगर इतनी जल्दी रॉलिंस की हार के समर्थन में कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें: 5 घटनाएँ जिनसे मजबूर होकर डीन एम्ब्रोज़ को WWE छोड़नी पड़ी
#2 पिछले पंद्रह साल में लैसनर ने रॉ या स्मैकडाउन में कोई मैच नहीं लड़ा है
पॉल हेमन ने कह तो दिया है कि अगली रॉ में उनके क्लाइंट कैश इन करने वाले हैं लेकिन भरोसा किसी को नहीं है। द बीस्ट के WWE करियर की कड़वी सच्चाई यह है कि उन्होंने साल 2004 से रॉ और स्मैकडाउन में कोई मैच नहीं लड़ा है।
वो या तो किसी पीपीवी में लड़ने आते हैं या फिर व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए मिस्टर मैकमैहन उनका प्रयोग करते हुए दिखाई देते हैं। यदि वो इस रॉ में कैश इन करते हैं तो उन्हें मैच लड़ना पड़ेगा और उनके पास रॉलिंस के साथ मैच लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।
लैसनर की बड़ी इवेंट्स में वापसी की एक खास वजह है, क्योंकि वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक हैं और दुनिया के सबसे बेस्ट रैसलर्स में उनका नाम शामिल किया जाता है। इसलिए अब भी WWE रेटिंग्स में बढ़ोतरी के लिए उन्हें पीपीवी में ही लड़वाने की रणनीति पर कायम रह सकती है।
#1 मैकमैहन परिवार लैसनर को ऐसा नहीं करने देगा
स्टैफनी मैकमैहन पहले ही कह चुकी हैं कि लैसनर को उनके रवैये के लिए सजा दी जाएगी। इसलिए कैश इन सैगमेंट के दौरान या उससे पहले केवल पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ही रिंग में मौजूद नहीं होंगे, बल्कि मैकमैहन फैमिली उनके सामने खड़ी होगी।
यह इस परिवार की पुरानी प्रथा रही है कि जो उनकी बात नहीं मानता, उसे सजा दी जाती है। स्टैफनी पहले भी उन्हें 30 दिन के लिए कंपनी से सस्पेंड कर चुकी हैं, यही चीज एक बार फिर दोहराई जाती है तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
साथ ही विंस के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि आख़िरी क्षणों में प्लान्स में बदलाव करना उनकी पुरानी आदत रही है। इस सब के बाद परिणाम यही होगा कि लैसनर का कैश इन सफल ही होगा, लेकिन कब होगा उसके लिए फैंस को थोड़ा इंतज़ार भी करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स के पुराने नाम जो विंस मैकमैहन को बिलकुल पसंद नहीं थे