5 चौंकाने वाली चीजें जो ब्रॉक लैसनर के कैश-इन के दौरान हो सकती हैं

Enter caption

मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर ब्रॉक लैसनर ने पूरे रैसलिंग यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। अभी तक इस पर सबसे बड़ा सवाल यह था कि आख़िर द बीस्ट कब और किस पर कैश इन करेंगे। अभी यह तो तय नहीं हुआ है कि वो किस पर कैश इन करने वाले हैं लेकिन पॉल हेमन ने यह जरुर बता दिया है कि उनके क्लाइंट अगली रॉ में कैश इन करेंगे।

Ad
Ad

पॉल हेमन ने यह घोषणा तब की है जब स्टेेफनी मैकमैहन ने बताया कि वो लैसनर के रवैये पर कड़ा रुख अपना सकती हैं। बेशक पॉल ने कैश इन की बात कहकर WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है परन्तु फैंस को थोड़ा भी भरोसा नहीं है कि लैसनर वाकई में कैश इन करने वाले भी हैं या नहीं।

इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं ऐसी पांच चीजों पर जो द बीस्ट द्वारा कैश-इन के दौरान हो सकती हैं।

# ब्रॉक लैसनर को मिलेगी क्लीन जीत और बनेंगे चैंपियन

Enter caption

सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में लैसनर को हरा चुके हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द आर्किटेक्ट की वह जीत क्लीन नहीं थी, क्योंकि उन्होंने लैसनर को लो-ब्लो देकर जीत हासिल की।

Ad

मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद बेशक द बीस्ट का किरदार कुछ मज़ाकिया ही रहा है। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो अब हर एपिसोड में नजर आ रहे हैं, वजह साफ है कि WWE के पास उनके लिए बड़े प्लान्स मौजूद हैं। जिससे WWE फैंस अब उन्हें चैंपियन बनने के बाद दोबारा बू ना कर सकें।

यदि लैसनर का कैश इन सफल रहता है तो इसके कुछ दिन बाद ही यानी सुपर शोडाउन में रीमैच लड़ा जा सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# विंस मैकमैहन नहीं होने देंगे कैश-इन

Enter caption

विंस मैकमैहन बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा टेंशन लेने की स्थिति में नहीं हैं, टेंशन से हमारा मतलब AEW है। हम ऑल एलीट रैसलिंग के लिए ख़राब शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते लेकिन इस नई रैसलिंग कंपनी ने मैकमैहन परिवार की टेंशन ही तो बढ़ाई हुई है।

Ad

लैसनर दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीट्स में से एक हैं, इसलिए WWE को उनके कैश इन का सबसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा। विंस जानते हैं कि रॉ के किसी एपिसोड में कैश इन किसी भी दृष्टि से सफल होता तो बिल्कुल नहीं दिख रहा है।

जैसा कि स्टेफनी कह चुकी हैं कि वो लैसनर पर कड़ा रुख अपना सकती हैं। इसलिए जब द बीस्ट कैश करने वाले होंगे तभी विंस का म्यूजिक बजेगा और वो उन्हें सस्पेंड कर बाहर भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें; 5 घटनाएँ जिनसे मजबूर होकर डीन एम्ब्रोज़ को WWE छोड़नी पड़ी

#आर ट्रुथ देंगे दखल और ब्रीफ़केस लेकर दौड़ पड़ेंगे

Enter caption

आर ट्रुथ को WWE का कॉमेडी किंग कहना बिल्कुल गलत नहीं है और अब तो उनके हाथों में कंपनी का सबसे नया टाइटल (24/7) भी है। एक ऐसा टाइटल जो खुद मज़ाक का पात्र बना हुआ है, जिसे कोई भी रैसलर कभी भी और कहीं भी जीत सकता है।

Ad

सोचिए यदि ब्रॉक लैसनर के कैश इन के समय यदि आर ट्रुथ यह सोचकर बाहर आते हैं कि लैसनर उनके 24/7 टाइटल पर कैश इन करने का सोच रहे हैं।

सच्चाई से वाकिफ होने के बाद ट्रुथ ब्रीफ़केस लेकर दौड़ पड़ें और इसके तुरंत बाद मैकमैहन परिवार के सदस्य बाहर आएं और घोषणा करें कि वो लैसनर को ट्रुथ से उनका ब्रीफ़केस वापस दिलाएंगे। मगर शर्त यह भी रखी जाएगी कि उन्हें किसी भी हालत में सुपर शोडाउन में कैश इन करना ही होगा।

यह भी पढ़ें: अंडरटेकर की धमाकेदार वापसी की तारीख सामने आई

# सैथ रॉलिंस सिखाएंगे ब्रॉक लैसनर को उन्हीं के अंदाज में सबक

Enter caption

सैथ रॉलिंस लगातार यह कहते रहे हैं कि वो एक ऐसे चैंपियन हैं जो महीनों-महीनों बेल्ट को लेकर बाहर नहीं घूमते रहते हैं। 2019 रॉयल रम्बल विनर को कई महीने के इंतज़ार के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल हुई है।

Ad

अब स्थिति उलट है, चैंपियन रॉलिंस हैं और इंतज़ार लैसनर कर रहे हैं। इसलिए द आर्किटेक्ट के पास मौका है कि वो द बीस्ट को उन्हीं के अंदाज़ में सबक सिखाएं। मनी इन द बैंक 2019 विनर कैश इन के लिए बाहर आएं और सैथ रॉलिंस एक ऐसा प्रोमो दें जिससे यह लगे कि वो बिल्डिंग में मौजूद ही नहीं हैं।

तभी ट्रिपल एच बाहर आएंगे और लैसनर को आश्वासन देंगे कि सुपर शोडाउन में उन्हें जरुर चैंपियनशिप मैच मिलेगा जिसका वो इंतज़ार कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सुपर शोडाउन के लिए इस मैच को पुश मिलेगा

# जॉन सीना की होगी धमाकेदार वापसी

Enter caption
Enter caption

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि AEW, मैकमैहन परिवार के लिए बहुत बड़ी टेंशन बनी हुई है। रेटिंग्स में सुधार कंपनी की सबसे पहली प्राथमिकताओं में से एक है और होनी भी चाहिए, वरना WWE डूबने की स्थिति में जा पहुंचेगी।

Ad

कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि रेटिंग्स में सुधार के लिए विंस एक बार फिर जॉन सीना की वापसी का प्लान बना रहे हैं। सोलह बार के वर्ल्ड चैंपियन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वो अभी रिटायरमेंट को खुद से दूर ही रखना चाहते हैं। इससे पहले ब्रॉक लैसनर कैश इन करें, तभी जॉन सीना का म्यूजिक बजे।

हालांकि द चैम्प सऊदी अरब में परफॉर्म करने के समर्थन में नहीं हैं लेकिन यहां से समरस्लैम के लिए जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर फ्यूड जन्म ले सकती है।

यह भी पढ़ें: सुपर शोडाउन में WWE को इन चार बड़ी गलतियों से बचना होगा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications