मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर ब्रॉक लैसनर ने पूरे रैसलिंग यूनिवर्स को हैरान कर दिया था। अभी तक इस पर सबसे बड़ा सवाल यह था कि आख़िर द बीस्ट कब और किस पर कैश इन करेंगे। अभी यह तो तय नहीं हुआ है कि वो किस पर कैश इन करने वाले हैं लेकिन पॉल हेमन ने यह जरुर बता दिया है कि उनके क्लाइंट अगली रॉ में कैश इन करेंगे।Ladies and Gentlemen, please be advised my client @BrockLesnar hereby cashes in the @WWE #MoneyInTheBank contract ...#RAW @StephMcMahon @WWERollins #BreakingNews pic.twitter.com/35SWHC2c65— Paul Heyman (@HeymanHustle) May 31, 2019पॉल हेमन ने यह घोषणा तब की है जब स्टेेफनी मैकमैहन ने बताया कि वो लैसनर के रवैये पर कड़ा रुख अपना सकती हैं। बेशक पॉल ने कैश इन की बात कहकर WWE यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है परन्तु फैंस को थोड़ा भी भरोसा नहीं है कि लैसनर वाकई में कैश इन करने वाले भी हैं या नहीं।इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं ऐसी पांच चीजों पर जो द बीस्ट द्वारा कैश-इन के दौरान हो सकती हैं।# ब्रॉक लैसनर को मिलेगी क्लीन जीत और बनेंगे चैंपियनसैथ रॉलिंस रैसलमेनिया 35 में लैसनर को हरा चुके हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द आर्किटेक्ट की वह जीत क्लीन नहीं थी, क्योंकि उन्होंने लैसनर को लो-ब्लो देकर जीत हासिल की।मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद बेशक द बीस्ट का किरदार कुछ मज़ाकिया ही रहा है। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो अब हर एपिसोड में नजर आ रहे हैं, वजह साफ है कि WWE के पास उनके लिए बड़े प्लान्स मौजूद हैं। जिससे WWE फैंस अब उन्हें चैंपियन बनने के बाद दोबारा बू ना कर सकें।यदि लैसनर का कैश इन सफल रहता है तो इसके कुछ दिन बाद ही यानी सुपर शोडाउन में रीमैच लड़ा जा सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं