ओटिस को WWE मनी इन द बैंक विनर बने अब कई महीने बीत चुके हैं और वो कई बार ब्रीफकेस कैश-इन करने के संकेत दे चुके हैं लेकिन असल मायनों में अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। वहीं इन दिनों जॉन मॉरिसन और द मिज़ ओटिस से उनके कॉन्ट्रैक्ट को छीनने की कोशिशों में लगे हैं।मौजूदा परिस्थितियां ऐसी हैं जिनसे ऐसा प्रतीत होने लगा है कि क्या WWE ओटिस को कैश-इन के लिए बुक करने भी वाली है या नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े कारण आपके सामने रख रहे हैं कि क्यों ओटिस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को गंवाने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो इस हफ्ते WWE में जरूर होनी चाहिएWWE एक नए विकल्प की तलाश कर रही हैHeavy Machinery defeat Miz & Morrison, Morrison then steals the #MITB briefcase #SmackDown— WRESTLING ON WEED (@wrestlingonweed) September 5, 2020जब ओटिस मनी इन द बैंक विनर बने थे तो WWE यूनिवर्स चौंक उठा था। उसके बाद कैश-इन के कई संकेत दिए गए लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि WWE, ओटिस से ब्रीफकेस को दूर कर एक बेहतर सुपरस्टार की तलाश कर रही है।मिज़ और मॉरिसन को उन विकल्पों के तौर पर देखा जा रहा है और संभव ही इन 2 सुपरस्टार्स में से कोई एक आने वाले महीनों में WWE चैंपियन बन सकता है। फिलहाल की स्थिति ऐसी है कि अगर ओटिस कैश-इन करते भी हैं तो वो असफल हो होगा, जिससे उनके मोमेंटम को काफी ठेस पहुंचेगी।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रियल लाइफ में साथी रेसलर्स की मदद कीओटिस vs रोमन रेंस मैच से WWE को कोई फायदा नहीं होगाRoman reigns turns heels 🤷‍♀️ pic.twitter.com/v7CD6BJTRf— Maryann Steffler (@beba44462002) September 11, 2020रोमन रेंस vs ओटिस एक ऐसा मैच जो शायद ही कंपनी को कोई फायदा पहुंचा सके। संभव है कि इसी कारण WWE ओटिस को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस से दूर करने की कोशिश कर रही है।इन दिनों रोमन के हील कैरेक्टर को पुश देना WWE की सबसे पहली प्राथमिकता है और प्रयास किए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक फैंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन को ना पसंद करें। ओटिस के खिलाफ स्टोरीलाइन ऐसा करने में सक्षम नहीं है लेकिन मिज़ या मॉरिसन ऐसा करने में सक्षम हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE में वापस नहीं आएंगे