WWE द्वारा इस सप्ताह आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड के बाद रॉ टॉक शो देखने को मिला। दो साल बाद एक बार फिर यह टॉक शो फैंस को देखने को मिला और फैंस इस टॉक शो को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। इस टॉक शो को समोआ जो (Samoa Joe) और चार्ली क्रूसो होस्ट कर रहे हैं।
WWE सुपरस्टार समोआ जो कुछ समय से रेसलिंग से दूर है और मेडिकल टीम ने इन्हें रेसलिंग करने की अनुमति दे दी है। इस वजह से यह दिग्गज सुपरस्टार आने वाले समय में कभी भी टीवी पर चौंकाने वाली वापसी कर सकता है। कंपनी रॉ टॉक से किसी बड़े सुपरस्टार के साथ समोआ जो की फ्यूड की शुरुआत कर सकती है और इस प्रकार की फ्यूड हम सभी फैंस को पहले भी डेनियल एवं मिज़ के बीच देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस के फैक्शन से जुड़ सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो समोआ जो के साथ रॉ टॉक शो पर अपनी फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले इस समय कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है। इस स्टोरीलाइन के खत्म होने बाद कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि वह बॉबी लैश्ले का मैच रॉ ब्रांड के टॉप रेसलर्स के साथ बुक करें ताकि यह दिग्गज सुपरस्टार फैंस के बीच लोकप्रिय हो सके।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। द बीस्ट इस समय रेसलिंग से दूर है और इस वजह से इनका मैच समोआ जो के साथ बुक किया जा सकता है। इस फ्यूड की शुरुआत रॉ टॉक शो से की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की
4- रैंडी ऑर्टन
WWE के सबसे बड़े रेसलर्स रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच बैकलैश पीपीवी में मैच देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इस मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर नाम दिया है। इस मैच को लेकर सभी रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है।
इस मैच के होने के बाद रॉ टॉक से WWE सुपरस्टार समोआ जो और रैंडी ऑर्टन के बीच फ्यूड की शुरुआत की जा सकती है। दोनों ही काबिल सुपरस्टार्स है और अभी तक इन्होंने एक-दुसरे का सामना नहीं किया है। इस वजह से इनके बीच एक अच्छा मैच बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 1 जून 2020