इस समय WWE का पूरा ध्यान सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन पीपीवी पर है और इस पीपीवी के अंदर कंपनी कई शानदार मैच बुक किए हुए है। कंपनी अब पहले की तुलना में अपने इवेंट पर ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि पिछले कुछ साल में बहुत सी रेसलिंग कंपनी ने अपना नाम प्रो रेसलिंग फैंस की बीच बना लिया है।
इस पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट और गोल्डबर्ग के बीच मैच होगा। इस इवेंट के अंदर WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के बीच मैच होगा और खबरों के अनुसार इस मैच को द बीस्ट जीत सकते हैं क्योंकि रेसलमेनिया 36 में द बीस्ट बनाम ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने को मिलने वाला है। इस वजह से कंपनी की पूरी कोशिश रहेगी की यह मैच लैसनर जीत जाए। इसके साथ ही सऊदी अरब में होने वाले इस पीपीवी के अंदर पहली बार विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और बेली के बीच मैच होगा। इस पीपीवी के अंदर बहुत से रेसलर्स हिस्सा ले रहे हैं और उन में से कुछ मैच जीतेंगे तो कुछ नहीं लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे है जिन्हें इस इवेंट में जीत की बहुत ज्यादा जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े फैसले जो WWE WrestleMania 36 की पूरी तस्वीर बदल सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस इवेंट के अंदर जीत की सख्त जरूरत है।
#5 रोमन रेंस
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की बीच कई बार मैच हो चुके हैं। कंपनी रोमन रेंस की मदद से कॉर्बिन को मेन रोस्टर का टॉप हील सुपरस्टार बनाना चाहती है और कुछ हद तक वह इसमें कामयाब भी रही है। रॉयल रंबल पीपीवी के अंदर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन और कॉर्बिन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया और इसके बाद फैंस सोच रहे थे कि अब इस स्टोरीलाइन को खत्म कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस पीपीवी के अंदर शायद रोमन रेंस हील सुपरस्टार कॉर्बिन को हराकर यह मैच जीत जाए क्योंकि अफवाहों के अनुसार रेसलमेनिया 36 में रोमन यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रे वायट के साथ मैच लड़ेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं