5 सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2018 में WWE में धमाकेदार वापसी की

Sadly, we won't be seeing this again in a long, long time

WWE को लंबे समय से फॉलो करने वाले फैंस यह अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी में एक सुपरस्टार की वापसी कितनी शानदार होती है। एक सुपरस्टार चोट के बाद या फिर किसी अन्य कारणों से WWE में लंबे समय बाद वापसी करता है तो कंपनी यह पूरी कोशिश करती है कि उस सुपरस्टार की वापसी काफी शानदार हो।

WWE में आमतौर पर किसी पीपीवी या खास शो के दौरान ही सुपरस्टार्स की वापसी होती है। पिछले कई सालों में हमनें कंपनी के पीपीवी में कई सुपरस्टार्स की शानदार वापसी देखी हैं। WWE अक्सर फैंस को चौंकाने के लिए और उन्हें सरप्राइज देने के लिए सुपरस्टार्स की ऐसी वापसी करवाते हैं।

साल 2018 में भी WWE में कई सुपरस्टार्स ने वापसी की हालांकि उनमें से कुछ सुपरस्टार्स की वापसी काफी शानदार रही। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 सुपरस्टार्स की जिनकी वापसी 2018 में काफी शानदार रही।

ड्रू मैकइंटायर की मंडे नाइट रॉ में वापसी

McIntyre made his main roster return early this year

साल 2014 में जब ड्रू मैकइंटायर को कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था तब इसकी उम्मीद काफी कम थी कि ड्रू मैकइंटायर कभी कंपनी में वापसी करेंगे। लेकिन कंपनी से रिलीज़ किए जाने के 3 साल बाद ड्रू मैकइंटायर ने साल 2017 में NXT से एक बार फिर कंपनी में वापसी की।

इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने NXT टाइटल अपने नाम किया। कुछ ही समय में ड्रू मैकइंटायर NXT के टॉप रैसलर बन गए। NXT में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद ड्रू मैकइंटायर के लिए मेन रोस्टर के दरवाजे खुल गए। NXT में टाइटल गंवाने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने इस साल के शुरूआत में मेन रोस्टर में मंडे नाइट रॉ में डॉल्फ ज़िगलर के साथ मिलकर शानदार वापसी की।

मेन रोस्टर में आने के बाद ड्रू मैकइंटायर लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। जल्दी ही ड्रू मैकइंटायर यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करते नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा अफवाह यह चल रही है कि ड्रू मैकइंटायर साल 2019 में यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिस जैरिको

he Ayatollah of Rock and Rollah

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक क्रिस जैरिको साल 2018 में हर जगह नज़र आए, फिर चाहे वह न्यू जापान प्रो-रैसलिंग हो या WWE या फिर उनके बैंड के शोज़। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद क्रिस जैरिको अपने पॉडकॉस्ट 'टॉक इज लाइक जैरिको' के लिए भी समय निकालते हैं।

WWE से काफी समय से दूर रहे क्रिस जैरिको ने साल 2018 में सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में सभी फैंस को हैरान कर चौंकाने वाली वापसी की। क्रिस जैरिको 50 मैन रंबल मुकाबले में नज़र आए जहां उन्होंने शेल्टन बेंजामिन को एलिमिनेट किया।

इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्रिस जैरिको को एलिमिनेट किया जोकि आखिर में इस मुकाबले के विजेता बने। इस मुकाबले में हार के बावजूद क्रिस जैरिको की वापसी को फैंस ने काफी पसंद किया। फैंस निश्चित रूप से 2019 में एक बार फिर उनकी चौंकाने वाली वापसी देखना चाहेंगे।

बॉबी लैश्ले

Lashley has been impressive

पूर्व ECW वर्ल्ड हैवीवेट और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रहे बॉबी लैश्ले का WWE से रिलीज़ होना कई फैंस के लिए सबसे हैरानी की बात थी। फैंस को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बॉबी लैश्ले को कंपनी ने रिलीज़ कर दिया। WWE में बॉबी लैश्ले का साल 2007 काफी शानदार रहा जहां उन्होंने चैंपियन के रूप में एंट्री की और जॉन सीना के साथ शानदार मुकाबले में शामिल हुए।

हालांकि इसके बाद वह टीवी पर नहीं दिखे। इसकी वजह उनकी कई सारी चोटें भी थीं। इन सबके चलते साल 2008 में WWE ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। लगभग एक दशक यानी साल 2018 में रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर WWE में वापसी की।

इस वापसी के साथ उन्होंने इलायस पर अटैक कर दिया। इस बार बॉबी लैश्ले ने अपनी MMA स्किल का अच्छी तरह से यूज किया। फिलहाल कंपनी में हील के रूप में बदल चुके बॉबी लैश्ले WWE में नए और शानदार मुकाबलों में नज़र आने वाले हैं।

डीन एम्ब्रोज़

The Lunatic Fringe dominated the red brand with his Shield brothers

जब डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण कंपनी से बाहर गए तो कई फैंस काफी निराश थे। डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण लगभग एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहे। जिस समय डीन चोट के कारण WWE से बाहर हुए थे उस समय वह कई बड़े मुकाबलों में शामिल होने वाले थे।

चोट के कारण लंबे समय तक WWE से बाहर रहने के बाद 2018 में डीन एम्ब्रोज़ ने कंपनी में धमाकेदार वापसी की। कंपनी में वापसी करते ही डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाई। इसके बाद रोमन रेंस के साथ एक बार फिर द शील्ड में वापसी की। द शील्ड में वापसी के साथ ही डीन एम्ब्रोज़ ने धमाल मचाना शुरू कर दिया। पहले के मुकाबले डीन इस बार काफी शानदार नज़र आ रहे थे।

हालांकि रोमन रेंस की घातक बीमारी के चलते द शील्ड एक बार फिर टूट गई। रोमन रेंस ने रॉ के एपिसोड में जैसे ही अपनी बीमारी का जिक्र करके कुछ समय के लिए कंपनी से ब्रेक लेने का ऐलान किया उसके कुछ घंटों बाद ही डीन ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। इससे ना केवल डीन एम्ब्रोज़ हील बन गए बल्कि द शील्ड भी टूट गई।

रे मिस्टीरियो

Fans can expect a lot more of Mysterio in 2019

इसमें कोई शक नहीं है कि यूनाइटेड स्टेट्स में मास्क के साथ नज़र आने वाले रे मिस्टीरियो सबसे शानदार सुपरस्टार हैं। रे मिस्टिरियो ने WWE वह सबकुछ हासिल किया जिसके वह हकदार थे। पूर्व WWE चैंपियन कंपनी में वर्ल्ड हैवीवेट, टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के साथ रॉयल रंबल विजेता भी रह चुके हैं।

साल 2015 में रे मिस्टीरियो ने चोट के चलते कंपनी छोड़ दी थी जिसके बाद फैंस को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि रे मिस्टिरियो अब कभी WWE में वापसी करेंगे। लेकिन इस साल 2018 में हुए रॉयल रंबल मैच में रे मिस्टिरियो ने सभी फैंस को हैरान करते हुए चौंकाने वाली एंट्री की।

इसके बाद रे मिस्टीरियो ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में एक बार फिर चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से यह दिखा दिया की क्यों उनकी गिनती सबसे शानदार सुपरस्टार्स में होती है। फिलहाल रे मिस्टीरियो कंपनी में फुल टाइमर के रूप में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में साल 2019 में फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रह

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications