WWE Payback: 5 चौंकाने वाली चीजें जो शो में देखने को मिल सकती हैं

एलेक्सा ब्लिस और रोमन रेंस
एलेक्सा ब्लिस और रोमन रेंस

WWE पेबैक 2020 के लिए कोई शानदार स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को ना मिला हो। लेकिन मैच कार्ड में ऐसे कई मुकाबले शामिल हैं जो शो को यादगार बनाने के लिए काफी हैं। पेबैक से ही पता चल सकेगा कि साल 2020 के आखिरी 4 महीनों में WWE के क्या प्लान रहने वाले हैं।

Ad

आगामी इवेंट में कुल 3 टाइटल दांव पर लगे होंगे, जिनमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल मैं आप जान सकते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो पेबैक में हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत

WWE पेबैक में रोमन रेंस और पॉल हेमन, रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आएंगे

Ad

WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग को चुनौती देने वाले थे। वहीं पॉल हेमन से भी रॉ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद ले लिया गया था। संभव ही दोनों पुराने दौर में वापसी करना चाह रहे होंगे, जब दोनों अपने-अपने क्षेत्र में टॉप पर हुआ करते थे।

इस बदले या गुस्से की भावना को ही रेट्रीब्यूशन कहा जाता है। इसलिए अगर रोमन रेंस चैंपियन बनते हैं तो सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए रेट्रीब्यूशन को बाहर बुलाकर एक नए सफर की शुरुआत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो WWE को पेबैक में नहीं करनी चाहिए

समोआ जो करेंगे अपना इन रिंग रिटर्न

Ad

WWE समरस्लैम 2020 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो पेबैक में अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाने वाले हैं। जहां उनका सामना सैथ रॉलिंस और मर्फी की टीम से होगा।

जब रे और डॉमिनिक जीत के करीब आ पहुंचे, सोचिए अगर इसी समय समोआ जो कमेंट्री डेस्क से उठकर आएं और सैथ रॉलिंस की टीम से जुड़कर धमाकेदार अंदाज में अपना इन रिंग रिटर्न करें। वैसे भी समोआ का बेबीफेस कैरेक्टर WWE में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाया है। वहीं उनकी वापसी पेबैक को यादगार बना सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE पेबैक में रेट्रीब्यूशन की पहचान सामने आएगी

एबी द विच के कैरेक्टर में आएंगी एलेक्सा ब्लिस

Ad

ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि WWE में एलेक्सा ब्लिस का कैरेक्टर धीरे-धीरे बदल रहा है। स्मैकडाउन में गुस्से में आकर निकी क्रॉस के कप को तोड़ने की बात करें या फिर ब्लिस की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में।

WWE लगातार इस बात के संकेत दे रही है कि एलेक्सा पेबैक में एबी द विच के रूप में नजर आ सकती हैं। इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन का ध्यान भटकाया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर अगर रोमन रेंस को हार भी मिलती है तो भी उन्हें ताकतवर दिखाया जा सकेगा।

रिक फ्लेयर वापसी कर रैंडी ऑर्टन की हार का कारण बनेंगे

Ad

कुछ हफ्ते पहले तक रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन दोस्त हुआ करते थे। लेकिन रॉ के एक एपिसोड में 'लैजेंड किलर' ने पूर्व WWE चैंपियन पर हमला कर दिया था। उसी अटैक का बदला लेने रिक फ्लेयर पेबैक में वापस आ सकते हैं, जिससे कीथ ली को अपने पहले मैच में जीत मिल सके।

लेकिन ये भी मानने वाली बात है कि WWE इस समय कश्मकश में है क्योंकि रैंडी और कीथ ली, दोनों को ताकतवर दिखाया जाना जरूरी है। इसलिए बाहरी दखल से WWE इस मैच को दिलचस्प बना सकेगी और दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर भी दिखा सकेगी।

शायना बैज़लर और नाया जैक्स की आपस में हो सकती है लड़ाई

Ad

अधिकतर लोग उम्मीद कर रहे हैं कि WWE पेबैक में बेली और साशा बैंक्स ना केवल विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने वाले हैं, बल्कि इनके बीच सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत भी यहीं से होगी।

लेकिन आपको याद दिला दें कि हालिया रॉ एपिसोड में शायना बैज़लर और नाया जैक्स, मौजूदा चैंपियन टीम को सबक सिखाने के लिए साथ आई थीं। इसलिए नहीं कि वो एक-दूसरे को पसंद या नापसंद करती हैं। अगर पेबैक में नाया और बैज़लर एक-दूसरे से भिड़ जाती हैं तो बेली और साशा टैग टीम चैंपियन बनी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पेबैक में जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

वहीं नाया और बैज़लर की इस दुश्मनी का परिणाम रॉ अंडरग्राउंड में भी निकल कर आ सकता है। शायना और नाया का रॉ अंडरग्राउंड में मैच शेन मैकमैहन द्वारा बनाई गई इस नई ब्रांड को लोकप्रिय भी बना सकता है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE पेबैक में द फीन्ड को किसी भी हाल में जीत मिलनी चाहिए

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications