WWE पेबैक 2020 के लिए कोई शानदार स्टोरीलाइन बिल्ड-अप देखने को ना मिला हो। लेकिन मैच कार्ड में ऐसे कई मुकाबले शामिल हैं जो शो को यादगार बनाने के लिए काफी हैं। पेबैक से ही पता चल सकेगा कि साल 2020 के आखिरी 4 महीनों में WWE के क्या प्लान रहने वाले हैं।आगामी इवेंट में कुल 3 टाइटल दांव पर लगे होंगे, जिनमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल मैं आप जान सकते हैं उन 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो पेबैक में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंतWWE पेबैक में रोमन रेंस और पॉल हेमन, रेट्रीब्यूशन के लीडर के रूप में सामने आएंगेDid @WWERomanReigns become a "Paul Heyman Guy" on #SmackDown?!?! @HeymanHustle FULL RESULTS 👉 https://t.co/RtBwSPLLSQ pic.twitter.com/E1g76vtVfZ— WWE (@WWE) August 29, 2020WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग को चुनौती देने वाले थे। वहीं पॉल हेमन से भी रॉ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद ले लिया गया था। संभव ही दोनों पुराने दौर में वापसी करना चाह रहे होंगे, जब दोनों अपने-अपने क्षेत्र में टॉप पर हुआ करते थे।इस बदले या गुस्से की भावना को ही रेट्रीब्यूशन कहा जाता है। इसलिए अगर रोमन रेंस चैंपियन बनते हैं तो सेलिब्रेशन सैगमेंट के लिए रेट्रीब्यूशन को बाहर बुलाकर एक नए सफर की शुरुआत कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 गलतियां जो WWE को पेबैक में नहीं करनी चाहिएसमोआ जो करेंगे अपना इन रिंग रिटर्नJUST ANNOUNCED: @35_Dominik & @reymysterio will get another crack at @WWERollins & @WWE_Murphy THIS Sunday at #WWEPayback! https://t.co/rBAQXHFgc3 pic.twitter.com/tqdyIYr0MN— WWE (@WWE) August 28, 2020WWE समरस्लैम 2020 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो पेबैक में अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाने वाले हैं। जहां उनका सामना सैथ रॉलिंस और मर्फी की टीम से होगा।जब रे और डॉमिनिक जीत के करीब आ पहुंचे, सोचिए अगर इसी समय समोआ जो कमेंट्री डेस्क से उठकर आएं और सैथ रॉलिंस की टीम से जुड़कर धमाकेदार अंदाज में अपना इन रिंग रिटर्न करें। वैसे भी समोआ का बेबीफेस कैरेक्टर WWE में कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाया है। वहीं उनकी वापसी पेबैक को यादगार बना सकती है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE पेबैक में रेट्रीब्यूशन की पहचान सामने आएगी