रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने पिछले हफ्ते काफी शानदार काम किया और Raw के एपिसोड को चर्चा का विषय बनाया। एपिसोड के दौरान कई सरप्राइज देखने को मिले थे और इसी वजह से Raw ने सभी फैंस का ध्यान खींचा। अब उम्मीद रहेगी कि Raw का यह एपिसोड भी अच्छा साबित हो।"If we both win tonight, then we'll both have to fight each other for the #MITB contract. And could you imagine two best friends...two BROTHERS fighting for a guaranteed opportunity at the #WWEChampionship? Wouldn't that be AWESOME?""𝑵𝒐𝒕 𝒇𝒐𝒓 𝒚𝒐𝒖."#WWERaw pic.twitter.com/FO5LRY31cR— WWE (@WWE) June 22, 2021ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो जॉन सीना के रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में देखने को मिल सकती हैंअगर WWE को Raw का एपिसोड खास और रोचक बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे सभी के बीच शो चर्चा का विषय बन जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- Raw में रिडल की मदद से रैंडी ऑर्टन मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई कर जाएंWHAT AN UPSET!@SuperKingofBros just pinned @DMcIntyreWWE on #WWERaw to qualify for the #MITB Ladder Match! pic.twitter.com/UhKLTQaunE— WWE (@WWE) June 22, 2021Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के विजेता को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलेगी। तीनों काफी बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं और उनका यह मैच धमाकेदार रह सकता है। रिडल इंटरफेयर करते हुए इसे और खास बना सकते हैं।ये भी पढ़ें;- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैंएजे स्टाइल्स पहले ही अपनी अलग स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ड्रू को कई मौके मिल चुके हैं। रैंडी पिछले हफ्ते लैडर मैच में जगह बनाने के काफी करीब थे लेकिन रिडल की वजह से वो सफल नहीं हुए थे। इस वजह से रिडल इस मैच में इंटरफेयर करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। वो यहां आकर रैंडी ऑर्टन को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।