हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद सभी फैंस की निगाह WWE के अगले ड्राफ्ट पर टिक गई है। WWE के दोनों शो रॉ और स्मैकडाउन का सीजन प्रीमियर एपिसोड हो गया है।
एक तरफ जहां रॉ को हमेशा से ही कंपनी का फ्लैगशिप शो माना जाता है, वहीं स्मैकडाउन भी फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने के बाद अब ज्यादा फैंस तक पहुंच पा रहा है। ऐसे में सबकी निगाह इस बार ड्राफ्ट पर लग गई है क्योंकि फॉक्स स्पोर्ट्स स्मैकडाउन में कई बड़े स्टार्स को चाहता है लेकिन डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में भी कई स्टार्स को रखना चाहेगी। तो आइये जानते है कि इस बार ड्राफ्ट में 5 बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं:
#5 मैट रिडल को NXT से स्मैकडाउन में बुलाया जा सकता हैं
मैट रिडल पिछले कुछ समय से लगातार फैंस की निगाह में बने हुए हैं। वो लगतार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गोल्डबर्ग पर निशाना साध रहे हैं। समरस्लैम में गोल्डबर्ग के मैच के भी रिडल ने उनका काफी ज्यादा मजाक उड़ाया था। इसके अलावा वो एक इंटरव्यू में ये साफ़ कर चुके है कि वो आने वाले समय में WWE चैंपियन लैसनर से एक बार जरूर मुकाबला करना चाहेंगे और उन्हें रिटायर करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: ब्रे वायट के Hell in a Cell में यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना जीतने का कारण आया सामने
इस वजह से अगर फैंस आने वाले ड्राफ्ट में रिडल को ब्लू ब्रांड में देख लें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। वहीं उनके ब्लू ब्रांड में होने से फॉक्स स्पोर्ट्स को एक और बड़ा नाम शो पर मिल जाएगा क्योंकि रिडल कुछ समय तक MMA की रिंग में भी नजर आ चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं