स्मैकडाउन के एपिसोड से हमें ड्राफ्ट 2019 की शुरुआत देखने को मिली। कई सारे सुपरस्टार्स ने अपने ब्रांड बदले और कुछ सुपरस्टार्स अपने ब्रांड में ही मौजूद रहे। स्मैकडाउन के एपिसोड में कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले थे। बेली का हील टर्न स्मैकडाउन की खास चीज़ रही थी।ड्राफ्ट के दूसरे चरण की शुरुआत रॉ के एपिसोड से होगी। हमें वहां भी कई सारे बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। रेड ब्रांड का यह शो कंपनी की दिशा को तय करेगा। इसके अलावा रॉ में कुल 41 सुपरस्टार्स ड्राफ्ट हो सकते हैं। इस वजह से कंपनी के लिए यह महत्वपूर्ण शो रहने वाला है।इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हो सकती है। #5 सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर अपने ब्रांड बदल लेंThe likes of @TripleH, @BrockLesnar, @HeymanHustle, @reymysterio, @cainmma, @BraunStrowman, and @Tyson_Fury are LIVE in Las Vegas to deliver a huge announcement! https://t.co/thD1itfB3z— WWE (@WWE) October 11, 2019यह सुनना काफी ज्यादा अजीब होगा कि सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन में चले जाए और ब्रॉक लैसनर रॉ में ड्राफ्ट हो जाए। WWE कंपनी के फायदे के लिए कुछ भी चीज़ प्लान कर सकता है। हम सब जानते हैं कि बॉबी लैश्ले रॉ का हिस्सा है। ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों SmackDown के लिए पहले नंबर पर चुने गए रोमन रेंसहर एक फैन लैसनर vs लैश्ले का बीच मैच देखना चाहता है। बतौर WWE चैंपियन द बीस्ट स्मैकडाउन में चले जाएंगे। इसके बाद यह मुकाबला होना काफी ज्यादा कठीन है। इसके अलावा द फीन्ड और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन चल रही है। वायट अभी स्मैकडाउन में है वहीं रॉलिंस के रॉ में ड्राफ्ट होने के चांस है।ऐसे में कंपनी एक बड़ा निर्णय लेकर फैंस को चौंका सकता है। लांग-टर्म स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए कंपनी WWE चैंपियनशिप को रॉ में वहीं यूनिवर्सल चैंपियनशिप को स्मैकडाउन में भेज सकता है। यह एक चौंकाने वाली चीज़ होगी। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं