रॉ इस हफ्ते पहले से भी बेहतर होने की संभावना है, और उसकी वजह है शो के एज़ेक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन जिन्होंने अपने काम से शो को बेहतर कर दिया है। इस समय कंपनी सुपर शोडाउन और उसके बाद रेसलमेनिया के लिए तैयारी कर रही है, तो ऐसे में बेहतरीन और हैरान करने वाले सैगमेंट शो का हिस्सा होंगे।
अगर आप देखें तो कंपनी ने कुछ सैगमेंट की जानकारी पहले ही दे दी है, लेकिन बताकर किए गए सैगमेंट और एकदम से चौंकाने वाले सैगमेंट में फर्क होता है। पॉल हेमन एक ऐसे जीनियस हैं जो अपने काम से किसी के भी करियर को निखार दें और शो की स्थिति सुधार दें।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए
इनके आते ही हमें बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच रॉ स्टेज तोड़ने वाला सैगमेंट देखने को मिला था, और तबसे शो का स्तर बढ़ता ही गया है। इस हफ्ते ऐसे कौन से सैगमेंट हैं जो फैंस का उत्साह और रोमांच बढ़ाएंगे, और हैरान तथा चौंकाने वाले होंगे, आइए उनपर एक नजर डालते हैं:
#5 ऐज आकर रैंडी ऑर्टन पर अटैक करते हैं
मैट हार्डी पर रैंडी ऑर्टन ने तब अटैक किया था जब वो ऐज के बारे में पूछ रहे थे। इस हफ्ते मैट और रैंडी एक नो होल्ड्स बार्ड मैच का हिस्सा हैं, और अगर इस दौरान ऐज का म्यूज़िक बज उठे तो क्या होगा? इस रोमांच को और बेहतर करते हुए अगर ऐज रिंग में रैंडी को एक स्पीयर दे दें तो फैंस की खुशी एक अलग ही स्तर पर होगी। अगर इसकी वजह से मैट जीत जाएं तो ये और भी अच्छा होगा, लेकिन सबसे अच्छी खबर तब होगी जब रेटेड आर सुपरस्टार के नाम से जाने जानेवाले ऐज, रैंडी के साथ रेसलमेनिया में लड़ने के लिए एक मैच का प्रस्ताव रख दें।
पॉल हेमन और विंस मैकमैहन ऐज को एक स्पेशल अट्रैक्शन बनाकर रखना चाहते हैं और वो उसमें कामयाब भी हुए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं