मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी का अंत हो गया है और WWE ने किसी भी हाल में प्रशंसकों को निराश नहीं किया होगा। अब WWE का अगला पीपीवी बैकलैश (Backlash) होने वाला है। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के बाद रॉ (Raw) का एपिसोड आयोजित होगा। ये भी पढ़ें:- WWE Money In The Bank 2020: शो में हुए सभी मैचों की रैंकिंगयहां कुछ बड़े स्टार्स की वापसी देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा आने वाले इवेंट की दुश्मनियां भी रॉ से शुरु होगी। खैर, WWE अपने प्रशंसकों को कुछ बड़े सरप्राइज दे सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में हो सकती है। 5- Raw में रैंडी ऑर्टन, अपोलो क्रूज पर बुरी तरह हमला करें#MITB #WWEMITB the fallout from money in the bank should be a fascinating watch. Raw might just be must see tomorrow with @EdgeRatedR and @RandyOrton returning and new challenges awaiting for the champions 🤔❓So what’s next for backlash@WrestlingDaze pic.twitter.com/T8PwC6gVmj— wrestling speaks (@wrestlespeaks) May 11, 2020रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच अब कोई भी मैच नहीं देखना चाहेगा। अब उन्हें अलग-अलग दिशाओं में जाना चाहिए। पिछले कुछ समय से अपोलो को पुश दिया जा रहा है। ऐसे में रैंडी ऑर्टन उनके लिए शानदार प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। अगर रॉ में रैंडी ऑर्टन चोटिल अपोलो पर हमला करते हैं तो ये चौंकाने वाली चीज़ होगी। बाद में दोनों के बीच मैच हो सकता है। 4- सैथ रॉलिंस बेबीफेस बन जाएं#MITB is about redemption.Your turn, Drew. pic.twitter.com/8XiHSv2iHF— Seth Rollins (@WWERollins) May 10, 2020सैथ रॉलिंस और ड्रू के बीच मनी इन द बैंक में मैच देखने को मिला था और यहां मैकइंटायर की जीत हुई थी। मैच के बाद उन्होंने रॉलिंस से हाथ मिलाया था और यहां से उनके बेबीफेस टर्न के संकेत मिले थे। अगर रॉ में वो फिर बेबीफेस बन जाते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा और इससे उनके लिए आगे के रास्ते खुल जाएंगे। ये भी पढ़ें- WWE Money In The Bank पीपीवी के जबरदस्त अंत के बाद ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं